पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में लाभार्थियों को निःशुल्क टूल-किट वितरण की।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी 22 मार्च, 2025- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में लाभार्थियों को निःशुल्क टूल-किट एवं योजना में प्रत्येक विकास खंड में बेहतर कार्य करने वाले 02-02 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कर्मकारों यथा कुम्हार, बड़ई, विद्युत का कार्य करने वाले व्यक्तियों के हुनर, योग्यता, दक्षता को जब तक हम सब ताकत नहीं देंगे तब तक ग्रामीण अंचल का विकास नहीं हो सकता, आज केन्द्र-प्रदेश सरकार मिलकर स्वयं सहायता समूह गठित कर ग्रामीण क्षेत्र की तमाम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, कुशल कारीगरों को नयी तकनीक देने, वित्तीय सहायता के रूप में अनुदान, ऋण पर सब्सिडी देने का कार्य निरतंर संचालित हैं। उन्होने कहा कि पहले गांव में लोग मिट्टी के कुल्हड़, दीपक, दोना-पत्तल बनाकर शुभ कार्यों में उपयोग होता था, हमारे बुनकर भाई कपड़े, रजाई, गद्दे, तकिये, खादी के कपड़े, सिलाई-कड़ाई आदि सभी कार्य गांव में ही करते थे, गांव का पैसा गांव में, गांव की कारीगरी गांव में, गांव की सम्पन्नता में महति भूमिका रहती थी, लेकिन आज धीरे-धीरे सब समाप्त हो गया है, इससे गांव की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा, गांव का स्वावलम्बन समाप्त हुआ।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग का मकसद पुनः परम्परागत कारीगरों को अपने पैरों पर खड़ा कर उन्हें आधुनिक, तकनीकि मशीनों का प्रशिक्षण देकर आर्थिक सहायता, अनुदान प्रदान करना है, जिससे गांव के परम्परागत कारीगरों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और स्वावलम्बी बनकर गांव के विकास, परिवार की खुशहाली हेतु बेहतर कार्य करें। उन्होने कहा कि सरकार का मानना है कि देश की खुशहाली का रास्ता गांव के खेत-खलिहान से होकर जाता है, जब तक गांव का मजदूर, किसान, गांव के रहने वाले व्यक्ति सम्पन्न, स्वावलम्बी नहीं होंगे, गांव तरक्की नहीं करेगा तो जनपद का विकास नहीं होगा और जब तक जनपद का विकास नहीं होगा तब तक प्रदेश, देश तरक्की नहीं कर सकता। उन्होने ग्रामोद्योग अधिकारी से कहा कि पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुचाने की दिशा में कार्य करें, पात्रों को योजनाओं में लाभान्वित, प्रशिक्षित करें, जिससे मशीनों का उपयोग कर अच्छी क्वालिटी का उत्पादन हो सके। उन्होने सभी का आव्हान करते हुये कहा कि पात्र व्यक्ति को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने मंे योगदान दें, जब अंतिम पायदान के व्यक्ति का विकास होगा तो जनपद के गांव से लेकर शहर तक का विकास होगा, तब जनपद प्रदेश में विकास की अग्रिम पंक्ति में दिखाई देगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने 26 लाथार्थियों को टूल-किट्स, माटीकला विद्युत चालित चाक, 13 लाभार्थियों को पॉपकार्न मेकिंग मशीन, 07 लाभार्थियों को दोना-पत्तल मेकिंग मशीन उपलब्घ करायीं साथ ही योजना में बेहतर कार्य करने पर जनपद के 18 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, टूलकिट्स वितरण योजना में पवन कुमार शर्मा, राम गोपाल, सुजीत कुमार, पवन प्रकाश, विशुन कुमार, प्रदीप सिंह यादव, मुनीषा देवी को मोटराइज्ड दोना-पत्तल मेकिंग मशीन, नीरज, दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, मुनीश, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, प्रांशू सक्सैना, जितेन्द्र कुमार, अखिलेश, हरीओम, विकास कुमार, ठाकुरदास एवं लंकुश को पापकार्न मेकिंग मशीन, उ.प्र. माटीकला बोर्ड के तहत राहुल कुमार, बृजेश कुमार, सुभाष कुमार प्रजापति, समले सिंह, जितेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप सिंह, कृपा शंकर, श्रीकृष्ण, कुसमा देवी, महावीर सिंह, सुमित, सुशीला देवी, जितेन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, रक्षपाल सिंह, प्रवेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सत्यम कुमार, रामानंद, अशोक कुमार, लवनीश कुमार, प्रभू दयाल, श्याम सुन्दर, सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र को टूल किट उपलब्ध करायीं।

पर्यटन मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायतवार विभागीय योजनाओं में स्थापित इकाईयों, उद्यमियों, रोजगार आदि योजनाओं में बेहतर कार्य करने पर विकास खंड मैनपुरी के ग्राम अंगौथा की ग्राम प्रधान शंकुन्तला देवी, ग्राम अस्यौली के प्रधान रविन्द्र सिंह, विकास खंड करहल के ग्राम ओन्हा के ग्राम प्रधान मो. सज्जाद बक्स, ग्राम खेड़ा के प्रधान मिलाप सिंह यादव, विकास खंड कुरावली के ग्राम अकबरपुर झाला की प्रधान गीता यादव, ग्राम गंगाजमुनी के प्रधान सर्वेश यादव, विकास खंड बेवर के ग्राम बेवर देहात की प्रधान ज्योति चौहान, ग्राम बझेरा की प्रधान वन्दना, विकास खंड सुल्तानगंज के ग्राम बिछवां की प्रधान सरला देवी, ग्राम पुसैना की प्रधान अनीता देवी, विकास खंड किशनी के ग्राम कुम्हौल की प्रधान चन्द्रप्रभा वर्मा, ग्राम बसैत के प्रधान संतोष कुमार, विकास खंड घिरोर के ग्राम मधन के प्रधान कृपाल सिंह यादव, ग्राम गोधना देहात की ग्राम प्रधान सरिता, विकास खंड बरनाहल के ग्राम भूरेपुर के प्रधान अशोक कुमार, ग्राम हाजीपुर नेरा के ग्राम प्रधान इन्द्रेश कुमार सिंह एवं विकास खंड जागीर के ग्राम मंछना की ग्राम प्रधान सरोजपाल, ग्राम भांवत के प्रधान सुरेन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने नगर पालिका में पूर्व विधायक स्व. लल्लू सिंह चौहान की प्रतिमा का अनावरण करते हुये कहा कि विधान सभा घिरोर क्षेत्र विधायक बनाने में हम सबकी भूमिका रही। उन्होने कहा कि कुछ लोगों की पहचान कुर्सी से हुआ करती है लेकिन स्व. लल्लू सिंह चौहान व्यक्तित्व के धनी थे, जिनसे कुर्सी की पहचान हुयी, वह बहुत ही जुझारू, संघर्षशील व्यक्ति थे, आप सबके सहयोग से आज मूर्ति का अनावरण हुआ है। पूर्व विधायक स्व. लल्लू सिंह चौहान ने राजनीति में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, अनुजेश प्रताप सिंह, उदय चौहान, विकास चौहान, ठा. धर्मपाल सिंह, हाकिम सिंह, ए.के. सिंह, अरूण कुमार सिंह, शिवदत्त भदौरिया, मनोरमा सिंह, बबलू पाण्डेय, वी.के. सिंह राठौर के अलावा उप जिलाधिकारी सदर अभिषक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन कुमार, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129