गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू: डीसी

राजेश भारद्वाज

*रेवाड़ी, 20 मार्च* भारत सरकार व हरियाणा सरकार की संयुक्त पहल से जिला में गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी परिवार प्रदेश में आवासहीन नहीं होगा, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात डीसी अभिषेक मीणा ने कही। डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी की गई पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता की पहली किश्त जारी कार्यक्रम से जुड़ने उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का संदेश सुना और योजना के मद्देनजर प्रभावी ढंग से कदम उठाने का आश्वासन दिया।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि सरकार की सकारात्मक सोच के फलीभूत अब पूरी हो रही है हर आस और मिल रहा है लाभार्थियों को पक्का आवास। उन्होंने कहा कि जिला में अब कोई भी परिवार आवासहीन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आवासहीन ग्रामीण परिवार अपने मोबाइल से स्वयं कुछ प्रक्रिया को पूरी करके अपने घर का सर्वे कर सकता है और सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है। सर्वे करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने मोबाइल में दो जरूरी ऐप डाउनलोड करनी होंगी। सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप 2024 (Awaasplus 2024 App) तथा चेहरे की पहचान के लिए आधार फेस आरडी ऐप (Aadhar Face RD App) के नाम से दो ऐप उपलब्ध हैं।

 

*पात्र परिवार उठाएं योजना का लाभ : डीसी*

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिनके मकान कच्चे, टूटे हुए या जिनके मकानों में दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नहीं है, जर्जर हालत में है या जो वास्तव में आवास योजना के लिए जरूरतमंद हैं, वे सभी परिवारों सर्वे कर इस योजना का लाभ जरुर उठाएं। परिवार द्वारा सर्वे किये जाने के बाद उस परिवार का सर्वे ऑनलाइन सर्वेयर को भेजा जाएगा। जिसके बाद गाँव के लिए नियुक्त सरकारी सर्वेयर आपके घर का निरीक्षण करेगा और सत्यापन पूरा होने के बाद आवास योजना का लाभ उस परिवार को दे दिया जाएगा। डीसी ने सभी ग्रामीणों से अपील करते कहा है कि अपने अपने गांव के जरूरतमंद परिवारों की मदद करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठाने में उनकी सहायता अवश्य करें।

इस अवसर पर जिला परिषद एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, पीओ अर्जुन गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

 

*- कैसे करें सर्वे, पूरी प्रक्रिया जाने स्टेप बाय स्टेप :-*

जिला परिषद एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सबसे पहले उक्त दोनों ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। ऐप इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप 2024 (Awaasplus 2024 App) खोलें। ऐप खोलकर सेल्फ सर्वे (Self Survey) विकल्प चुनें। अपना आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें। उसके बाद ई-केवाईसी (E-KYC) को पूरा करें और अपनी सेल्फी लें और आँख झपकाएं (Eye Blink) ताकि e-KYC पूरी हो सके। अगले स्टेप में अपनी लोकेशन चुनें जैसे कि कौन सा राज्य, जिला, तहसील और गाँव है, का चयन करें। फिर लाभार्थी की जानकारी भरें (सभी सदस्यों की जानकारी भरनी है)। तत्पश्चात उस परिवार के मुखिया का आधार नंबर डालें जिसका सर्वे करना है। सभी जरूरी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट करें। इसके लिए नरेगा जॉब कार्ड अनिवार्य है। अगर किसी के पास नरेगा जॉब कार्ड नहीं हैं तो पहले नरेगा जॉब कार्ड बनवा लें। अगले स्टेप में लाभार्थी और मकान की फोटो लें। लाभार्थी की आखिरी सेल्फी लें। मकान की दो तस्वीरें लें: एक फोटो में जहाँ वह अभी रह रहा है और दूसरी फोटो में जहाँ नया मकान बनना है। उसके बाद बैंक खाते का विवरण भरें जिसमें लाभार्थी का बैंक खाता नंबर उपलब्ध हो। एक मोबाइल से केवल एक ही सर्वे किया जा सकता है। सभी जानकारी सही-सही भरें, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129