के.एल.पी. कॉलेज में सेठ बद्रीनारायण गुप्ता एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का किया भव्य-उद्घाटन

सरला शर्मा जिला संवाददाता स्वतंत्र प्रबोध

 

जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज में कल सेठ बद्रीनारायण गुप्ता एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित प्राचार्य द्वारा माँ-शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्व. बद्रीनारायण गुप्ता के पाँचों पुत्र समस्त परिवार सहित उपस्थित रहे जिन्होने नए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया है। इस अवसर पर इन सभी का शॉल एवं बुके द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता ने कहा के विगत तीन वर्षों में महाविद्यालय ने न केवल बिल्डिंग बल्कि शिक्षा खेलकूद बौद्धिक और पर्यावरणीय विकास की तरफ मजबूत कदम आगे बढाये हैं और इसके लिए उन्होंने महाविद्यालय से जुड़े अपने सभी साथियों शिक्षकों तथा नॉन टीचिंग स्टाफ का आभार प्रकट किया जिन्होंने उनके कार्यकाल में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कॉलेज के चहुंमुखी विकास में योगदान दिया है।

प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज की उपलब्धियों का वर्णन किया और कहा कि यह एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक मात्र एक भवन नहीं, वर्षों की अनवरत यात्रा में मील का एक पत्थर है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष अशोक सोमाणी ने कहा कि बड़ा कार्य करने के लिए बड़ी सोच होनी चाहिए और केएलपी कॉलेज ने अपने पूरे जीवन काल में इसी बड़ी सोच के साथ कार्य किया है। पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि जब तक रेवाड़ी रहेगा, किशनलाल पब्लिक कॉलेज रहेगा और सेठ बद्रीनारायण गुप्ता एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का नाम भी अमर रहेगा। हमारे महाविद्यालय परिवार को इस नए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक के लिए बधाई दी। डिंको मोटर्स के संचालक दिनेश गोयल ने कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूरे उत्साह के साथ करें। 1964 में जिस विचार के साथ इस महाविद्यालय की स्थापना की गई थी उस सोच को नमन है। महाविद्यालय प्रबंधकरिणी के पूर्व प्रधान आनंदस्वरूप डाटा ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन बडी जिम्मेदारी का काम होता है और बड़ी सूझबूझ और सतर्कता के साथ ही इसका निर्वहन किया जा सकता है। उन्होंने वर्तमान प्रधान अमित गुप्ता सहित समस्त कार्यकारिणी तथा प्राचार्य को इस नवनिर्मित एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक की बधाई दी।

इस अवसर पर एडमिन ब्लॉक निर्माण कमेटी में शामिल सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कॉलेज की विकास यात्रा को एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिसमे महाविद्यालय का परिचय, पिछले तीन वर्षों के दौरान गतिविधियों, उपलब्धियों तथा निर्माण और विकास की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया गया। डॉ. मंजू गर्ग, राजकुमार, मुकुट अग्रवाल तथा लक्ष्य गर्ग द्वारा तैयार की गई इस प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।

तत्पश्चात नए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का विधिवत उद्घाटन मुख्य-अतिथि के कर कमलों से किया गया। इसके पश्चात नवनिर्मित भवन के कांफ्रेंस हॉल में सभी पदाधिकारी सदस्यों तथा मेहमानों ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर महाविद्यालय के चहुँमुखी विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सेठ बद्री नारायण के परिवार के सदस्यों तथा विशिष्ट अतिथि श्री सोमाणी जी का स्मृति चिन्ह द्वारा विशिष्ट अभिनंदन भी किया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस. एस. यादव, डॉ. एमपी यादव, मैडम कलावती गोदारा, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. नरेश हंस के साथ साथ डी डी पी ओ हरि प्रकाश बंसल, रमेश मित्तल, दीपक पाल्हावासिया की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल मंच-संचालन अंग्रेजी विभाग की असोशिएट प्रोफेसर डॉ. अनुराधा दीपक ने किया। इस अवसर पर केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल तथा पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता एडवोकेट राजीव गुप्ता, अजय यादव, बृजलाल गोयल, रतनलाल अग्रवाल, राकेश गर्ग, पी सी सिंगला, रजनीकांत सैनी, विनयशील गोयल, रत्नेश बंसल, चौधरी करतार सिंह, रिपुदमन गुप्ता, चंद्र प्रकाश, नरेश शर्मा, सुनील ग्रोवर, कपिल यादव, राजन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, संदीप गोयल, संदीप गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, मुकेश अग्रवाल भट्टे वाले, एन के गुप्ता, ओमप्रकाश रूस्तगी, प्रदीप भार्गव, प्रोमिला भार्गव, अमित गुप्ता, सुनील भार्गव, कपिल यादव, प्रवीण कुमार अग्रवाल, चरत गुप्ता, यशपाल, अचल गुप्ता, सोहेल गुप्ता, घनश्याम दास, नीरज अग्रवाल, अजय डाटा, महेंद्र गोयल, ऋषि सिंघल सहित शहर से अन्य गणमान्य अतिथि, महाविद्यालय के शिक्षक, गैरशिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129