अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहाँपुर

क्रिएटिव आर्ट ग्रुप द्वारा 29 अगस्त से 01 सितंबर 2024 तक गांधी भवन प्रेक्षागृह शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेष में आयोजित किए जा रहे ‘षाहजहाँपुर महोत्सव 2024’ के तीसरे दिन प्रथम सत्र में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं किड्स माडलिंग में शहर के विभिन्न स्कूलों ने प्रतिभाग किया लीड कान्वेन्ट स्कूल, आल सेंट स्कूल, इंडोकिड्स अकैडमी के बच्चों ने किड्स माडलिंग में रैंप वॉक करके दर्षकों की खूब तालियाँ बटोरी।

तत्पष्चात प्रारम्भ हुए माडलिंग कांटेस्ट मि० एंड मिस यू०पी० शाइनिंग स्टार 2024 में पूरे प्रदेष भर से आए माडल्स ने रैंप पर अपना जलवा विखेरा एवं सभी दर्षकों की खूब वाहवाही लूटी। निर्णायक मण्डल में रूबी सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मध्य में फ्यूजन दि बैंड ने अपनी परफारमेन्स देकर सभी दर्षकों का मनोरंजन किया।

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन श्री संजय पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पष्चात हाल ही में शाहजहाँपुर में आयी भयंकर बाढ़ में बाढ़ पीड़ितों का सहयोग एवं सहायता करने के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, आदर्ष दिव्यांग कल्याण संस्थान, व्हाट्सप वी०आई०पी० ग्रुप, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, स्वाभामान प्रहरी सेवा समिति, सहित 8 और स्वयंसेवी संगठनों को एवं राजकमल वाजपेई, अभिनव तिवारी, मंजीत जी, देवेष ठाकुर शाकिव खान, शाहनवाज खान, अन्नू पार्षद, हर्षित गंगवार, विनय अग्रवाल, पार्षद सिद्वार्थ शुक्ला, मनीष गुप्ता, दीपू पंजाबी, डॉ० विजय पाठक, हरिषरण वाजपेई, नीरज वाजपेई, सहित 25 अन्य स्वयं सेवियों को क्रिएटिव आर्ट ग्रुप की ओर से ‘बाढ़ पीड़ित सहायतार्थ सम्मान’ प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी समाज सेवा के लिए पूरी-पूरी प्रषंसा की। बाढ़ आपदा की घड़ी में प्रषासन की ओर से कमांडिं आफिसर ए०डी०एम० संजय पाण्डे को क्रिएटिव आर्ट ग्रुप की ओर से विषेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद प्रारंभ हुई स्टार नाइट ‘एक शाम मुकेष जी के नाम’ में कानपुर से स्टार सिंगर सुवोध आर्या ने मुकेष जी के गीत सुनाकर दर्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया कानपुर से ही आयी स्टार सिंगर सैलजा एवं किषोर अवार्ड 2020 की विजेता अंषिका गुप्ता ने सुवोध आर्या के साथ युगल गीत प्रस्तुत कर दर्षकां की खूब वाहवाही लूटी, कार्यक्रम के मध्य क्रिएटिव आर्ट के प्रबंध निदेषक नरेन्द्र सक्सेना ने मुकेष जी का गाया गीत ‘कोई जब तुम्हारा ह्दय तोड़ दे’ गाकर दर्षकों की खूब तालियाँ बटोरी। खबर लिखे जाने तक गीत-संगीत का सिलसिला जारी था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रायुष ह्यूमन, सूरज, दिलीप, गुप्ता, वसीम, अखिल, अनिल, भीम इत्यादि का विषेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर महेन्द्र दुबे, विष्वनाथ वर्मा, अनूप सेठ, रीना सेठ, डॉ० इरफान ह्यूमन, भारत विकास, विवेक शर्मा, गगन खन्ना सहित आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

क्रिएटिव आर्ट के प्रबंध निदेषक नरेन्द्र सक्सेना ने बताया कि कल रविवार को महोत्सव के चौथे एवं समापन दिवस के अवसर पर प्रथम सत्र में लगातार सोलवें साल ‘किषोर अवार्ड 2024’ का महामुकाबला होगा जिसके विजेता चमचमाती ट्राफी के साथ्ज्ञ 5100/-रु० का नकद पुरस्कार प्रदार किया जायेगा। इसके साथ ही स्पेषल बैण्ड परफारमेंस, अटल रत्न सम्मान 2024 एवं सेलिव्रिटी स्टार नाइट में सुरसिद्ध गायक तारिक किषोर अपना जलवा विखेरेंगे कार्यक्रम के मध्य संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेष के कलाकारों द्वारा ‘राम स्तुति कथक नृत्य स्पेषल परफारमेंस’ की प्रस्तुति होगी और उसके बाद पुरस्कार वितरण के साथ ही महोत्सव का समापन हो जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन क्रिएटिव आर्ट गु्रप के प्रबंध निदेषक नरेन्द्र सक्सेना ने किया।

अन्त में अध्यक्ष सचिन वाथम एवं महासचिव विक्रांत वखिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129