जिला उद्योग बंधु, जिला व्यापार बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमियों, व्यापारियों, उद्योग, जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए, जिलाधिकारी, अविनाश कृष्ण सिंह

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

मैनपुरी 28 अगस्त, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला उद्योग बंधु, जिला व्यापार बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमियों, व्यापारियों, उद्योग, जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों से कहा कि नगर के एक प्रमुख मार्ग को विकसित कर रोल मॉडल बनाने की दिशा में कार्य करें, प्रमुख मार्ग का चयन कर वहां के दुकानदारों, निवासियों से संवाद कर उनके साथ बैठक आयोजित कर सहमति लेकर कार्य योजना प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि सहमति से चयनित प्रमुख मार्ग को दिल्ली के चांदनी चौक की तर्ज पर विकसित कर पहचान दिलाये जाने के प्रयास किये जायें, प्रमुख मार्ग पर यूनिफार्म कलर पैर्टन, सुंदर फुटपाथ, लाईटिंग, वॉलपेटिंग आदि करायी जाये साथ ही उक्त मार्ग पर जनपद की मशहूर खाने-पीने, बच्चों के प्ले गु्रप की चीजें, मार्केटिंग हेतु सभी मूल-भूत सुविधायें उपलब्ध हों, प्रमुख मार्ग को विकसित, पहचान दिलाने के कार्य में उद्यमियों, व्यापारियों का जिला प्रशासन द्वार विभिन्न माध्यमों से पूर्ण सहयोग किया जायेगा। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, जिन आवंटियों ने अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है, उन्हें नवीनीकरण कराने हेतु प्रेरित किया जायें, जो आवंटी वहां कार्य नहीं कर रहे हैं या जनपद से बाहर चले गए हैं, उनके आवंटन की नियमानुसार निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु पत्रावली जल्द से जल्द प्रस्तुत की जाए, मिनी औद्योगिक आस्थान धारऊ में बरसात के दृष्टिगत पुनः साफ-सफाई करायी जाये, वहां नियमित रूप से साफ-सफाई के उचित प्रबंध कराये जायें।

श्री सिंह ने उद्योग विभाग की संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वःरोजगार योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम योजना की बिन्दुवार समीक्षा के दौरान असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि उक्त योजनाओं की बड़ी संख्या में पत्रावलियां विभिन्न बैंक शाखाओं में स्वीकृत, ऋण-वितरण हेतु लम्बित हैं, बैंकर्स लम्बित पत्रावलियों को स्वीकृत कर ऋण-वितरण करें। उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वःरोजगार योजना की समीक्षा करने पर पाया कि भौतिक लक्ष्य 106 के सापेक्ष 86 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए, जिसमें से 26 आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर 21 पर ऋण वितरण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के भौतिक लक्ष्य 56 के सापेक्ष 117 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किये गये, 31 आवेदन पत्रों को बैंक शाखाओं द्वारा स्वीक्रृत कर 34 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया गया, 32 आवेदन पत्र ऋण वितरण हेतु लंबित हैं। उन्होंने एक जनपद-एक उत्पाद में पाया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में भौतिक लक्ष्य 31 के सापेक्ष विभिन्न बैंकों को 58 ऋण आवेदन पत्र प्रेषित किए गए, जिनमें से बैंकों द्वारा 15 आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर 24 पर ऋण वितरण किया गया, निवेश मित्र योजनान्तर्गत 1236 ऑनलाइन स्वीकृति, अनापत्ति प्रमाण पत्रों के आवेदन प्राप्त हुये। उन्होने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों, एनओसी हेतु प्राप्त आवेदनों का निस्तारण तत्काल कराया जाये, सुनिश्चित किया जाये कि सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदनों पर अनावश्यक अनापत्ति न लगायी जायें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, डी.सी. जी.एस.टी. मनोज यादव, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल कुमार वर्मा, जिला अग्रणी प्रबन्धक रामचन्द्र साहा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश, उद्यमी मित्र राहुल दुबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, उद्यमी लक्ष्मी नारायण तापड़िया, शिव रतन तापड़िया, विनय गुप्ता, अजय दुबे, घनश्याम दास गुप्ता, के.के. गुप्ता, राधेश्याम तिवारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द ने किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129