ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के घर नकाबपोश बदमाशों का हमला
श्यामजी गुप्ता ब्यूरो हरदोई
बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
हरदोई। जिले में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नही ले रही है और बदमाशों के हौसले अब इस कदर बढ़ गए कि अब वह हाई सिक्योरिटी में रहने वाले रसूखदार परिवारों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब लोगों को पता चला कि जिले के एक रसूखदार परिवार के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर कुछ बदमाशों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन चोरी इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा हैं।
घटना सुरसा थाना क्षेत्र के मलिहामऊ गांव की है, जहां पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता धनंजय मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की रात जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी नकाबपोश कुछ बदमाश मकान के पीछे के लोहे के गेट का कुंडा काटकर घर में घुस आए।
उन्होंने पहले भाजपा नेता के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इस बीच उनका बेटा सार्थक पानी पीने के लिए बाहर निकला तो बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। बेटे को धमकाकर उन्होंने घर में रखे सामान की जानकारी ली और फिर सार्थक को कमरे में बंद कर नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद सार्थक ने शोर मचाया, जिससे परिवार जाग गया और उन्होंने बदमाशों का पीछा किया। गांव से कुछ दूरी पर गन्ना सेंटर के पास बदमाशों ने फायरिंग कर दी और हंसियापुर की ओर भाग निकले। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। बाद में एएसपी और सीओ सदर भी फारेंसिक टीम के साथ पहुंच गए।
बतातें चलें कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता धनंजय मिश्रा पर पहले जानलेवा हमला हो चुका है और सुरसा ब्लाक प्रमुख रह चुके उनके भाई की भी हत्या की जा चुकी है जिसको देखते हुए धनंजय मिश्रा को पुलिस की सुरक्षा भी मिली हुई है। परिवार की सुरक्षा को देखते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता धनंजय मिश्रा के घर पर हर समय काफी सुरक्षा रहती है, ऐसे में चोरी की इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है और लोगों के बीच कयासों का बाजार गर्म है।
भाजपा नेता धनंजय मिश्रा ने बताया कि बदमाश एक सोने का हार, एक सोने के कंगन, लगभग एक किलो चांदी और लगभग 1.5 लाख रुपये की नगदी लेकर गए है। उन्होंने बताया कि बदमाश इतने शातिर थे कि अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए जिससे उनकी पहचान न हो सके।
सुरसा एसओ अनेकपाल सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और जल्द ही बदमाशो को पकड़ लिया जायेगा।