बहुसंख्यक समाज का अविश्वास और मतदान के घटते प्रतिशत ने भाजपा को एकल बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रखा – हिन्दू महासभा

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

नई दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम के जनादेश को लोकतंत्र की जीत बताते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा से जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए भाजपा को कम सीटें मिलने पर आत्ममंथन करने और को हिंदुत्व की विचारधारा पर वापस लाने पर आत्ममंथन का परामर्श दिया है।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा करते हुए कहा कि देश की जनता ने इस बार भाजपा को नहीं वरन राजग गठबंधन को बहुमत दिया है । यह भाजपा की नीतियों पर बहुसंख्यक समाज और मतदाताओं के अविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि खेद का विषय है कि हिन्दू महासभा के दो तिहाई से अधिक बहुमत से सरकार बनाने के आह्वान को देश की जनता ने नकार दिया।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की सीटें कम होने के अन्य कारणों में से उत्तर प्रदेश में भाजपा की करारी पराजय एक प्रमुख कारण है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में भाजपा की प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया भी इसके लिए उत्तरदाई है। भाजपा ने समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाने का दांव खेला, को विफल सिद्ध हुआ। अयोध्या और अमेठी सहित देश की विभिन्न लोकसभा सीटों पर योग्य और ऊर्जावान प्रत्याशियों को टिकट से वंचित कर जनता का विश्वास खो चुके निवर्तमान सांसदों को प्रत्याशी बनाना भी भाजपा के लिए आत्मघाती सिद्ध हुआ। बहुसंख्यक समाज की अपेक्षाओं पर मोदी सरकार की उदासीनता से मतदान का प्रतिशत घटा, जिसने भाजपा को एकल रूप में बहुमत के जादुई आंकड़े की पहुंच से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जारी बयान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने चुनाव परिणाम के जनादेश को एक मजबूत विपक्ष के नजरिए से लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत घोषित किया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत विपक्ष ही सरकार की तानाशाही पर अंकुश लगाता है, जिसका 2014 और 2019 में अभाव देखने को मिला था।

राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी तिवारी ने राजग को बहुमत प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जातिवाद, प्रांतवाद, भाषावाद और पंथवाद में बिखरे हिन्दू समाज को एकता की माला में पिरोने के लिए हिन्दू महासभा पूरे देश में हिन्दू जोड़ो यात्रा का आयोजन करेगी। यात्रा के माध्यम से हिन्दू महासभा बहुसंख्यक समाज के मध्य उनकी अपेक्षाओं से जुड़े मुद्दों को रेखांकित करते हुए केंद्र सरकार पर निरंतर दबाव बनाएगी। हिन्दू जोड़ो यात्रा की रूपरेखा तैयार करने के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शीघ्र ही नई दिल्ली में आयोजित होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129