मतगणना कार्मिकों, गणना अभिकर्ताओं हेतु गणना स्थल पर मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता होगी सुनिश्चित-जिला निर्वाचन अधिकारी

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 30 मई, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मतगणना की तैयारी संबंधी बैठक से अनुपस्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत का तत्काल प्रभाव से वेतन रोके जाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही अक्षम्य होगी, जिस अधिकारी, कर्मचारी को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उसको पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करना होगा यदि किसी के द्वारा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरती गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गणना पंडाल के साथ गणना परिसर कृषि उत्पादन मंडी समिति में साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम लगाकर तत्काल बेहतर ढंग से सफाई करायें, दि. 01 जून से नियमित रूप से पानी का छिड़काव, फॉगिंग करायी जाए, मतगणना के दिन प्रत्येक गणना पंडाल में कम से कम 10-10 एवं आउटर कार्नर में कम से कम 25 सफाई कर्मी उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था बनाए रखें, प्रत्येक गणना पंडाल के अंदर, पंडाल के प्रवेश, निकासी द्वार पर 01-01 डस्टबिन रखवाई जाए, डस्टबिन भरने पर उसे तत्काल खाली कराकर पुनः निर्धारित स्थान पर रखवाया जाए। उन्होंने कहा कि गणना पंडाल, पोस्टल वैलेट, गणना स्थल अन्य पंडाल में पर्याप्त मात्रा में कूलर लगें और उसमें नियमित अंतराल पर पानी भरा जाए, मतगणना के दिन सभी कूलर पानी से भरे रहें, जहां आवश्यकता हो तत्काल उपलब्ध टैंकर से पानी भरा जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं विद्युत सुरक्षा टीम के साथ गणना स्थल का भ्रमण कर विद्युत सुरक्षा के साथ-साथ विद्युत उपकरणों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें, मतगणना के दिन निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, दि. 02 जून से मंडी में ही विद्युत का कंट्रोल रूम स्थापित कर वहां 24 घंटे लिखित में कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण मतगणना में व्यवधान उत्पन्न न हो, सुनिश्चित किया जाए।

श्री सिंह ने उपखंड अधिकारी दूरसंचार को आदेशित करते हुए कहा कि तत्काल मंडी परिसर में इंटरनेट, टेलीफोन के कनेक्शन किए जाएं, कलेक्ट्रेट में संचालित शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर को भी मंडी में शिफ्ट किया जाए, दि. 02 जून से मंडी परिसर में ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ संचालित होगा, शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर- 05672-297118 ही रहेगा। उन्होंने एसडीओ से कहा कि दि. 02 जून से ही मंडी परिसर में दूरसंचार विभाग के कर्मियों की तैनाती कर उन्हें मतगणना समाप्ति तक मंडी परिसर में ही बने दूरसंचार कंट्रोल रूम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया जाए, उप खंड अधिकारी दि. 03 जून से मतगणना समाप्ति तक मंडी परिसर में ही उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में किसी भी मतगणना कार्मिक, गणना अभिकर्ता को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कार्मिकों, गणना अभिकर्ताओं, ड्यूटी पर लगे अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि वह अपना मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गणना स्थल पर लेकर न आएं यदि कोई कर्मी, एजेंट मोबाइल लेकर आएगा तो उसे गणना स्थल पर बने क्लॉक रूम में जमा करना होगा। उन्होंने उपायुक्त मनरेगा, क्षेत्राधिकारी निर्वाचन सेल से कहा कि मंडी के गेट नंबर-01, 03 के समीप स्थान चिन्हित कर क्लॉक रूम बनाया जाए और वहां लिखित में पुलिस, अन्य कर्मियों की लिखित में ड्यूटी लगाई जाए, जो भी कर्मी, एजेंट मोबाइल लेकर आएं उनका मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस क्लॉक रूम में जमा कराया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण से कहा कि तत्काल मंडी में बैरिकेडिंग, गणना संबंधी अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, प्रत्येक गणना पंडाल, जिला निर्वाचन अधिकारी कैंप में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए, परिणाम की उद्घोषणा करने पर मंडी परिसर के साथ बाहर भी आवाज सुनाई दे। पार्किंग व्यवस्था की जानकारी करने पर क्षेत्राधिकारी निर्वाचन सेल ने बताया कि गणना अभिकर्ताओं के वाहन गेट नंबर-03 के सामने स्टेडियम में खड़े होंगे, गणना कार्मिकों, मीडिया, अधिकारियों, अन्य कर्मचारियों के वाहन गेट नंबर-01 के अंदर बायीं ओर खाली स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, मंडी के बाहर चारों ओर 100 मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग की गयी है, इस परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा, गेट नंबर-01, 03 पर डी.एफ.एम.डी. लगेंगे, जहां प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129