नटराज कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा परी भोजनालय आयोजित हुआ समर कैंप
अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। नटराज कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित स्लम स्टार समर कैंप का आज परी भोजनालय निकट हनुमत धाम बिसरात रोड में सफलतापूर्वक शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ समाजसेवी विनय अग्रवाल ( परी नमकीन वाले)ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। विनय अग्रवाल ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में इस तरह के समर कैंप के आयोजन करने से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं और बच्चों का मनोरंजन भी होता है समर कैंप में बच्चे बहुत ही न्यूनतम शुल्क पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता में सम्मिलित होते हैं जिससे कि उनके मस्तिष्क का विकास होता है और उनका मन प्रसन्न रहता है।
इस कैंप में डांसिंग,जुंबा ,पेंटिंग, राइटिंग ,क्रिकेट ,वॉलीबॉल, मेहंदी,ब्यूटीशियन ,मॉडलिंग पर्सनालिटी डेवलपमेंटआदि के कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका प्रशिक्षण नफीस खान,अशोक कुमार, गुड़िया अरोड़ा,गुरवानी कौर और कुनाल रस्तोगी द्वारा दिया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार जी ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना व उन्हें मंच प्रदान करना है गर्मी की छुट्टियों में बच्चे घर पर खाली बैठते हैं फोन चलाते हैं जिससे उनके मस्तिष्क और आंखों पर दुष्प्रभाव पड़ता है, समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के समय का सदुपयोग करना उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमताओं की वृद्धि करना है।
मोहम्मद रफी जी वरिष्ठ मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बताया कि समर कैंप के समापन के दौरान एक एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसका नाम है मेरा हुनर ही मेरी पहचान सीजन 2 इसका ऑडिशन 2 जून को नटराज डांस इंस्टीट्यूट डॉ. रवि मोहन क्लिनिक के सामने संपन्न होगा और इसका फाइनल 27 ,28 जून को परी भोजनालय में समर कैंप के समापन कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।
कार्यक्रम में अंकुर कटियार, गायत्री देवी, कुनाल, अभय, गुरबानी, ईशा,कार्तिक, रेनू, नफीस खान, आयुष आदि मौजूद रहे।