जनता से किए वादों पर खरा उतरने मै हर संभव प्रयासरत: रचना रामकिशन पाठक

गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा

वार्ड 61 की पार्षद का काम बोलता है

 

मथुरा वृंदावन नगर निगम मै पार्षदों के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण होने को आया हर वार्ड की जनता अपने पार्षद को लेकर कुछ ना कुछ प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। उन्ही पार्षदों मै से एक महिला पार्षद जो पहली बार जनता के बीच आ कर जनता का आशीर्वाद मांग कर नगर निगम मथुरा मैं पहुंची, और क्षेत्र की जनता से जो वादे किए थे उनको समयबध्य पूरा करने को प्रयासरत रही है। जिसका अपने क्षेत्र में काम दिखाई भी दे रहा है ।

मथुरा नगर निगम की घनी आबादी वाले क्षेत्र में पार्षद रचना पाठक द्वारा नगर निगम से एक वर्ष के कार्यकाल में कई विकास कार्य कराए गए जिसका विवरण उन्होंने देते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल मैं वार्ड के अपने मतदाताओं का जो भी कार्य मेरे प्रयास से हो सकेगा उस मै कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। और विकास का कार्य हमेशा जारी रहेगा हमने जनता से सेवा का एक मौका मांगा था जिसे जनता ने हमें अपने आशीर्वाद के रूप मै दिया हम उसे सेवा कार्य के रूप मै हमेशा करते रहेंगे। वार्ड की जनता का भी कहना है वार्ड 61 मै रचना रामकिशन पाठक ने जिस गति से विकास कार्य कराए है आज तक जितने भी पार्षद और मेंबर रहे किसी ने वार्ड की जनता के लिए नही कराएं। वार्ड 61 की पार्षद रचना रामकिशन पाठक ने वार्ड मैं सर्वांगीण विकास कार्य कराए है जिसका पार्षद ने विधिवत ब्योरा भी दिया। पार्षद रचना रामकिशन पाठक ने बताया कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल में वार्ड 61

मई 2023 से मई 2024 मै छोंका पाडा मोहल्ले में आर सी सी सड़क व नाली पुनः निर्माण,कूचा सुनारान मोहल्ले में आर सी सी सड़क व नाली मरम्मत,गली पीरपंच पर आर सीसी सड़क व नाली मरम्मत,

कोयला गली में पटेमा गली व कार्ष्णि निवास तक आर सी सी सड़क व नाली मरम्मत,नक्कारची टीला पर रजत समाज के लिये सामुदायिक शौचालय का पुनः निर्माण,लुधियाना गली ( नाई गली) में सड़क मरम्मत कार्य,तुलसी चबुतरा (कोरिया गली) आर सीसी सड़क व नाली निर्माण, छोंका पाडा गजा पाइस नाले (मोरा) के जलजमाव रोकने व सफाई हेतु छोंका पाड़े में दो बड़े चेम्बर निर्माण,

*पानी व्यवस्था / पाइप लाइन*

मानिक चोंक में वराह जी मंदिर के पास 50 मीटर 2 इंच पाइप लाइन डली गई,

गुजराना मोहल्ले में नलकूप की रिबोरिंग अपने एक वर्ष के कार्यकाल मैं कराया,

नीमगली में नलकूप रिबोरिंग भी कराई गई।चोबच्चा मोहल्ले में नलकूप रिबोरिंग का वर्षो से लंबित कार्य को अपने अल्प कार्यकाल मैं जानता की सेवा के लिए कराया गया, साथ ही,काला महल सतघड़ा पम्प पर नए पम्प को लाइन में जुड़वाया,दलपत खिड़की पर 6इंच के पुराने नलकूप में नई मोटर व पाइप डलवाकर सप्लाई चालू कराई,तुलसी चबुतरा पर खिल्लु सिंह जी सरदार के घर के पास 5इंच की चाबी नई बदलवाई,

रत्नकुण्ड में दो चाबी भीतरी गली व सरवन पूरा की ओर लगवाई,रत्नकुण्ड तिराहे पर व रत्नकुण्ड अंदर 5 इंच लाइन फटने पर लाइन दुरुस्तीकरण का कार्य कर क्षेत्र वासियों की वर्षो पुरानी पानी की समस्या को दूर करने का काम किया गया।

छोंका पाड़े में महादेब जी के पास दो पुरानी चाबी व उनके चेम्बर सही कराये,

नीमगली में प्रधानमंत्री हर घर नल योजना के अंतर्गत 3 इंच लोहे की लाइन व घर के दरवाजे पर कनेक्शन कार्य जारी है

सफाई/स्वास्थ्य व्यवस्था के कार्य को भी दुरुस्त कराते हुए अपने वार्ड को स्वच्छ वार्ड बनाने का भी कार्य जारी है जिसमें

30 सफाई कर्मी व 2 पर्यवेक्षकों द्वारा सुबह शाम नियमित सफाई व पर्यवेक्षण जारी है,4 हाथ ढकेल व 4 हाथ रिक्शा नये के द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है।डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था में नियमित सुधार व व्रद्धि हो रही है।नियमित नाली सफाई के साथ साथ मच्छर रोधी दवा (फोगिग) व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। वार्ड मैं प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए,25 नई स्ट्रीट लाइट लगवाई गई,

50 बंद पुरानी लाइट essl कम्पनी से बदलवा कर नई लगाई गई,माह में 4 बार स्ट्रीट लाइट टीम द्वारा लाइट सही कराने की व्यवस्था होती रही है। मथुरा के प्रसिद्ध

द्वारकाधीश मंदिर व द्वारकाधीश बजरिया व पैदल मार्ग पर विशेष फसाड़ लाइट व्यवस्था का प्रस्ताव भी पास कराने की निरंतर कोशिश जारी है।सीवर व्यवस्था के कार्य मै भी वार्ड मैं कई काम कराए गए है।छोंका पाड़े मोहल्ले में 10सीवर चेम्बर में प्लास्टर व सफाई,लगभग 50 सीवर चेम्बरो पर सीमेंटेड ढक्कन बदले,

24 घण्टे के अंदर सीवर लाइन सफाई की नियमित व्यवस्था,आगामी वर्षों में कई क्षेत्रो में नई सीवर लाइन प्रस्तावित है।

सेवा कार्य मै 50 महिलाओं को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन केम्प द्वारा दिलाए गए साथ ही k m मेडिकल विश्वविद्यालय के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर में 284 लोगो का परीक्षण व इलाज कराया गया।48 परिवारों के लगभग 150 लोगो के आयुष्मान कार्ड शिविर में बनवाये गए और,आई फ्लू शिविर के माध्यम से 250 लोगो का इलाज वार्ड मैं कराया।

ssdmp विद्यालय के सहयोग से स्वच्छ्ता व बंदर उन्मूलन जनजागरण रैली आयोजित की गई 3 बार प्रयास करके विभिन्न स्थानों से लगभग 500 हिंसक बंदर पकड़वाए,ऑपरेशन जाग्रति के तहत महिला चौपाल लगाकर मातृशक्ति का जागरण,नगर निगम कर समाधान शिविर के माध्यम से सैकड़ो परिवारों के बिल सही कराये,गरीब कल्याणअन्न वितरण योजना के तहत लगभग 10 हजार लोगों को अन्न वितरण सुनिश्चत करने हेतु निरंतर निगरानी कराई जा रही है।एक वर्ष पूर्व वार्ड 61 चौबिया पाडा की सम्मानित जनता द्वारा हमे सेवा का आशीर्वाद दिया तो हमने वर्ष भर एक “सेवक”के रूप में जनता बीच रहकर प्रतिदिन हर मोहल्ले में जाकर लग्भग 80 लाख रुपये के विभिन्न कार्य कराए है फिर भी क्षेत्र की व्यापकता व सीमित संसाधन के कारण जिन मोहल्लों में सेवा कार्य प्रारम्भ नही हुए है वहाँ आगामी समय मे प्राथमिकता रहेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129