शहजाद खान बने टूण्डला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष

करतार सिंह पौनिया मण्डल प्रभारी आगरा

 

*टूण्डला* – बुधवार को मोहर्रम के संबंध में टूण्डली रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ताजियादार और अखाड़ों के उस्ताद व मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया मीटिंग मैं प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन दी गई उसपर चर्चा हुई सभासद अंसार अहमद द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी फिरोजाबाद और एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा जो दिशा निर्देश संपूर्ण जिले में दिए गए हैं उन दिशा निर्देशों पर हम सभी ताजियादार और अखाड़ेदार मोहर्रम को मनाएंगे और परंपरागत तारिके से मुस्लिम समाज के लोग करते चले आ रहे हैं वह उसी तरीके से होंगे नया कोई भी ताजिया व अखाड़ा नहीं शामिल किया जाएगा। इसी क्रम मैं सभासद अंसार अहमद ने एक कमेटी के गठन की बात की जिसमें सभी ताजदार व अखाड़ेदार ने अपनी सहमति जताई जिसमें अफजल भाई ने अध्यक्ष पद के लिए शहजाद खान का नाम दिया जिस पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी सभी की सहमती से आली जनाब शहजाद खान को मोहर्रम कमेटी टूण्डला का अध्यक्ष चुना गया और फूलमालाओं से स्वागत किया। मीटिंग में कर्बला में अंधेरा रहने की बात कही गई जिसमें शहजाद खान ने कहा कि करबला में जनरेटर लाइट व डीजल की व्यवस्था मेरी तरफ से रहेगी व कर्बला की देखरेख कमेटी द्वार की जाएगी । उसके बाद सभी उस्ताद खलीफाओं का फूल माला व पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया इस मौके पर उस्ताद अशरफ अली,ल मोहम्मदाबाद खलीफा, नजर मोहम्मद नगला मस्जिद, खलीफा सलीम पहलवान बलदेव रोड व ताजियेदार सदर इमरान अंसारी नगला मस्जिद सलीम भाई निजामी बस्ती आरिफ फारूकी बलदेव रोड आसिफ उर्फ बिल्लू असगरी गंज मोइनुद्दीन कुरैशी मनटा रोड नसीर कुरेशी टूण्डली और युसूफ मोहम्मदाबाद व मुस्लिम समाज के सभी जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता नईमुद्दीन कुरैशी ने की संचालन मोहम्मद हुसैन पूर्व प्रधान ने किया। जिसमें मोइनुद्दीन कुरेशी कुंवर महमूद जियाउद्दीन भाई सलमान कुरैशी आसिफ अब्बासी रियाजुद्दीन कुरैशी जफर भाई मुस्तकीम कुरैशी डॉक्टर इदरीश मोहम्मद जानू परवेज आलम नासिर हुसैन नियाजी मोहम्मद निसार रेहान खान अनवर उर्फ टिंचू बल्लू भाई जोली भाई निसार भाई आफताब शकील कुरेशी युसूफ भाई जीशान पठान सोनू अब्बास इमरान व अन्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129