मायावती द्वारा दिए गए बयान पर शाहजहांपुर में राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार ने किया पलटवार

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

मायावती द्वारा दिए गए बयान पर शाहजहांपुर में राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का पैसा जनता को दे रहे हैं। दूसरे सरकार वाले तो पैसा अपने पेट भरते थे। जिस कारण आज उनके मकानों में छापे पड़ रहे हैं। तीन-तीन सौ रुपये नकद मिलता है। पांच हजार करोड़ के घोटाले पर मां बेटे जमानत पर छूटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि, राजनीतिक एजेंसियां इमानदारी से काम कर रही हैं। इन लोगों को डर लग रहा है। राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री ने आज शाहजहांपुर के मिस्रीपुर क्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी अरुण सागर के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।

शाहजहांपुर में बीजेपी ने अरुण सागर को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है ।ऐसे में भाजपा के मंत्री और तमाम वरिष्ठ नेता शाहजहांपुर में अपने लोकसभा और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अरविंद सिंह के समर्थन में लगातार जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। आज लोकसभा प्रत्याशी अरुण सागर के पक्ष में राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार आज शाहजहांपुर में मिस्रीपुर मोहल्ले में एक मैरिज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने मायावती द्वारा फ्री राशन को लेकर पीएम पर दिए बयान का पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, यही फर्क है, पीएम जनता का पैसा जनता को दे रहे हैं। दूसरी सरकार वाले तो पैसा अपने पेट में भरते थे। अपना खजाना भर रहे थे। इस कारण आज उनके मकानों में छापामारी की कार्रवाई हो रही है और चीन तीन सौ करोड़ रुपये की नकदी मिल रही है। पांच हजार करोड़ रुपये के घोटाले में आज मां बेटे जमानत पर छूटे हैं। संवैधानिक संस्थाएं अपना इमानदारी से काम कर रही हैं। जो लोग पकड़े जा रहे है। इन लोगों को डर लग रहा है। लोग घबराकर ही ऐसी बाते करता है। जो मकानों से तीन सौ करोड़ मिला है क्या वो नकली नोट है? वो कोर्ट गए लेकिन कोर्ट से आज उनको जमानत नही मिल रही है। इसलिए वो लोग देश को गुमराह कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार ने कहा कि, पीएम मोदी ने जो संकल्प लिया है। एक अधिवेशन में मोदी ने कहा था कि, अबकि बार 400 पार का संकल्प लिया था। इस बात की खुशी है कि, आज जनता उस संकल्प को आंदोलन के रूप में ले रही है। जनता खुद मेहनत कर रही है। ऐसे लोग हैं जिनके घरो में चूल्हे की जगह पर मोदी ने गैस दी, मकान दिए और जिनकी इज्जत बचाने का काम किया है। ऐसी जनता ने कहा कि, आप रहने दो 400 जनता करवाएगी।

 

वहीं सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी अरूण सागर ने कहा कि, जनता ने पांच साल पहले 2 लाख 70 हजार मतों से जीत दिलाई थी। उसके बाद से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खूब विकास कराया गया। शाहजहांपुर के रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन का विस्तार और उसको और सुंदर बनाने के लिए बीस करोड़ रुपये बजट लाए, 1400 करोड़ रुपये देकर नैशनल हाइवे का बनवाया गया। 101 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, बहुत लखनऊ और दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर जिस तरह से सुविधाएं दी जाती हैं। वही सुविधाएं बहुत जल्द शाहजहांपुर के रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी। लोकसभा प्रत्याशी अरुण सागर ने कहा कि, मेरे घर के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहे हैं। हर सुख औल दुख की घड़ी में हम आपके साथ खड़े हुए हैं। इस बार फिर से रिकार्ड तोड़ मतों से जीत दिलाने के लिए आप लोग बीढा उठा लो। ताकि तीसरी बार केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो में जाए। उन्होंने कहा कि, आने वाली 13 मई हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अबकि बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार।

 

इस दौरान कार्यक्रम में डीपीएस राठौर, नगर महामंत्री शिल्पी गुप्ता, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, उपेंद्रपाल समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129