भाजपा सांसद व लोकसभा प्रत्याशी अरुण सागर ने खुटार के दर्जनों गांवों में ताबड़तोड़ किया जनसम्पर्क अभियान

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहांपुर 

जनता बोली -खुटार ने भी ठाना, मिलकर कमल खिलाना है

 

शाहजहांपुर। जिले के भाजपा सांसद व लोकसभा प्रत्याशी अरुण सागर लगातार जनता से रूबरू हो रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने पुवायां विधानसभा के खुटार ब्लाक के दर्जनों गांवो का ताबड़तोड़ दौरा किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने भी लोकसभा प्रत्याशी अरुण का इस्तकबाल किया। क्षेत्र की जनता ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और दुनिया में भारत की बढ़ती साख से जन-जन ने शाहजहांपुर के हर बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प लिया है।

 

भाजपा सांसद अरुण सागर ने जनता से अपील की है कि, एक बार फिर से वोट देकर पिछली बार से ज्यादा मतो से जित दिलाएं ताकि अधूरे विकास कार्यों को भी पूरा कराया जा सके। उन्होंने पांच साल के दौरान विकास कार्य को गिनाते हुए बताया कि, शहर की 75 प्रतिशत आबादी मालगोदाम साइड में होने के चलते रेलवे स्टेशन की सेकैंड एंट्री निर्माण कराया गया। राजकीय मेडिकल कालेज में 100 बेड का निर्माण कराया गया। शहर के राजकीय कन्या इंटर कालेज को नये भवन की सौगता दी गई। अजीजगंज स्थित बालिका इंटर कालेज और निगोही में तिलहर रोड पर पालिटेक्निक का निर्माण कराया गया। भाजपा सांसद ने क्षेत्र की जनता से वादा किया कि, दोबारा जीत मिलने पर पिछली बार से ज्यादा विकास कार्य कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम सरकारी योजनाओं को जमीन स्तर तक लाया जाएगा। ताकि गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। पांच साल के दौरान जनता को अहसास हुआ होगा कि, जिन योजनाओं का लाभ पाने के लिए तमाम दफ्तरों के चक्कर काटना पड़ते थे, दफ्तरों के बाहर लाईन लगाना पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नही होता है। हर सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक आसानी से पहुंचने लगा है। भाजपा सांसद ने जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता के बीच नारा देकर उनके अंदर जोश भरा। उन्होंने नारा दिया है कि, अबकी बार 400 पार, दूसरी_बार_5_लाख_पार, फिर एक बार मोदी सरकार

 

*इन गावों का किया गया दौरा*

 

जनसम्पर्क के क्रम में ब्लॉक खुटार के ग्राम नरौठा हंसराम, सीतापुर सहारू, बालागंज, धनसिंहपुर, लड़ती, चांदपुर, हरनाई, प्रतापपुर, हरिहरपुर, कोल्हूगाढ़ा, बेला, नवदिया दरोदगाह, तुलापुर, नवदिया नवाजपुर, लौहगापुर आदि गांवों में सभी ग्रामवासियों से भेंट कर उनका आर्शीवाद एवं स्नेह प्राप्त हुआ।

 

*ये भाजपा नेता रहे मौजूद*

 

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता/विधानसभा संयोजक श्री रजनीश दीक्षित जी, मण्डल अध्यक्ष श्री विजय शंकर अवस्थी जी, सदस्य जि0पं0 श्री प्रवीण मिश्रा जी, ब्लॉक प्रमुख श्री नमित दीक्षित जी, पूर्व चेयरमैन खुटार श्री अनुपम शुक्ला जी, श्री संजय अवस्थी जी, श्री देव पटेल जी, श्री सत्यपाल गुप्ता जी, श्री विनोद वर्मा जी, श्री अनिल गुप्ता जी आदि सम्मानितजनों की उपस्थिति रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129