पाली पुलिस ने अवैध शस्त्र व उपकरण सहित दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

 

*पाली(हरदोई)* आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध शस्त्रों के निर्माण/प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में पाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने वाले उपकरणों सहित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को पाली पुलिस टीम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरगद तिराहे के निकट वाहन चेकिंग में मामूर थी तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दलेलपुर पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध शस्त्र लिए हुए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम रामसेवक (32) पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम रमापुर थाना पाली (हरदोई) बताया जिसकी जामा तलाशी में एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में पूंछतांछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह अवैध शस्त्र ग्राम गोपालपुर के आगे एक तालाब के पास बनी झोपड़ी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शस्त्र का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा रामसेवक उपरोक्त की निशानदेही पर पाली पुलिस टीम वहाँ पहुंच गई जहाँ एक व्यक्ति झोपड़ी में बैठकर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहा था। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए झोपड़ी की चारों ओर से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुनील लोहार (50) पुत्र केदार निवासी ग्राम ठेहापुर थाना लोनार बताया। सुनील लोहार के पास मौके से एक अदद तमंचा 315 बोर ,तीन अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद बंदूक 12 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, दो अदद खोखा 315 बोर, साथ ही भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुये। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पाली पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पाली पुलिस टीम को रुपये दस हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय,अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद,उपनिरीक्षक रामअवतार, उपनिरीक्षक आशीष त्यागी,कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल असलम अली,कांस्टेबल जयपाल सिंह,कांस्टेबल विनय कुमार,महिला कांस्टेबल स्तुति मौर्य। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पाली पुलिस आगे भी कार्यवाही करती रहेगी। पकड़े गए दोनों अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129