सभी समाज मिलकर एक बड़ा होली मिलन समारोह करें सुरेश खन्ना

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहांपुर 

वी आई पी ग्रुप विद के भव्य फागुन महोत्सव में कैबिनेट मंत्री ने खेली फूलों की होली 

कई सभ्रांत लोगों को किया गया सम्मानित 

 

शाहजहांपुर/ उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अलग-अलग होली मिलन समारोह करने से बेहतर यह है कि एक बहुत बड़े मैदान में बड़ा पंडाल लगाकर सभी समाज मिलकर एक बड़ा होली मिलन समारोह करें जिसमें सभी संगठन अपने अलग-अलग पंडाल लगाकर होली मिलन समारोह का हिस्सा बने तो बेहतर होगा । उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हम लोगों का मन हल्का करने के लिए, हंसी ठिठोली के लिए एवं व्यस्तता से अलग हटकर मन को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाने के लिए आता है जिससे हम नई ऊर्जा के साथ नए परिणाम देने में सक्षम होते हैं ।

उन्होंने वी आई पी ग्रुप की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रुप लगातार समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है । इसके द्वारा किए जा रहे हैं कार्य उल्लेखनीय एवं प्रेरणादाई हैं । ग्रुप के पदाधिकारी इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं । सुरेश खन्ना ने इस अवसर पर चार व्यक्तित्व को प्रमुख रूप से सम्मानित किया ।जिनमे आत्मनिर्भर महिला के रूप में नीरा गुप्ता, शिक्षाविद एवं विधि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आशीष त्रिपाठी , स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले डॉक्टर मेराज आलम व मंच संचालक डॉ. सुरेश चन्द्र मिश्रा को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

इसके अतिरिक्त ग्रुप से जुड़े पदाधिकारियों के साथ शहर के उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में आयोजित हास्य व्यंग के कवि सम्मेलन में बदायूं से आए कवि पवन सिंह शंख धार, बरेली से आए गौरव आर्य मधुर, पीलीभीत से सतीश मिश्रा ,पुवायां से विजय तन्हा, शाहजहांपुर से कौशलेंद्र मिश्र ,अजय अवस्थी अनुरागी ,बलराम शर्मा एवं जगत नारायण मिश्र बेधड़क को सम्मानित किया गया । इससे पूर्व कार्यक्रम में ताल कोचिंग के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर गायक अपूर्व ने होली के मधुर गीत सुनकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया ।वर्षा अवस्थी ने होली के भजन सुना कर सभी को भाव विभोर किया । कार्यक्रम के अंत में ग्रुप के पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की । ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता , ग्रुप के संयोजक अभिनय गुप्ता, महासचिव डॉक्टर हेमेंद्र वर्मा ,हाजी शाहनवाज खांआदि ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुरेश मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में सभी ने होली की गुझिया एवं जलपान के साथ भोजन ग्रहण किया ।

कार्यक्रम के संयोजन में अल्पना श्रीवास्तव , ज्योति गुप्ता , रिद्धि बहल , काजल यादव अनुजदेव गुप्ता , सचिन बॉथम ,कुलदीप गुप्ता , महेंद्र दुबे आदि का अहम योगदान रहा।

 

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष नीतू गुप्ता , मुकेश गुप्ता रोमी , चंद्रशेखर खन्ना(धीरू) , अरुण खंडेलवाल , डॉ. परविंदर सिंह , डॉ. दीपा सक्सेना , डॉ. दीपा दीक्षित , अरबिन्द कुमरा , अंकित गुप्ता , अभिषेक अग्रवाल ,अंकित खंडेलवाल , डॉ. टीना अग्रवाल समेत हजारों लोगों ने वीआईपी ग्रुप द्वारा आयोजित होली के उपलक्ष्य में ‘फाल्गुन उत्सव’ के कार्यक्रम में सहभागिता की ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129