करोड़ों रुपए की योजनाओं का कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया लोकार्पण

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहांपुर

सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया के अथक प्रयासों से जनपद शाहजहांपुर को मिला विभिन्न योजनाओं का तोहफा

सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया के अथक प्रयास से शाहजहांपुर को मिली पहली वेंटीलेटर एंबुलेंस 

 

शाहजहांपुर। आइओसीएल, बीपीसीएल ओएनजीसी, गेल इंडिया लिमिटेड अंतर्गत सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया के प्रस्ताव पर पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी के द्वारा करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत ओपन जिम, वाटर कूलर अधिष्ठापन कार्य, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, आरओ वॉटर एवं सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग तथा इंसिनिनेरटर का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना के कर कमलों द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

रविवार को पुवायां में स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज में ओपन जिम,वाटर कूलर अधिष्ठापन कार्य, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, आरओ वॉटर एवं सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग तथा इंसिनिनेरटर का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विशिष्ट अतिथि सांसद अरूण कुमार सागर, एमएलसी डॉक्टर सुधीर गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने ओपन जिम,वाटर कूलर अधिष्ठापन कार्य, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, आरओ वॉटर एवं सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग तथा इंसिनिनेरटर का लोकार्पण किया।

 

तत्पश्चात इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की सीएसआर निधि के अंतर्गत सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया के प्रस्ताव पर आरके जैन अध्यक्ष इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा स्वास्थ्य विभाग शाहजहांपुर के लिए स्वीकृत वेंटिलेटर एंबुलेंस तथा सांसद निधि द्वारा स्वीकृत एनिमल एम्बुलेंस का कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया, पूर्व विधायक पुवायां शकुंतला देवी ने जोरदार स्वागत और सम्मान किया। साथ ही उन्होंने अन्य अतिथिगणों का भी अंगवस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पूरे जनपद में ओपन जिम खुलने से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस जिम से अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं। मंत्री जी ने कहा कि आज के बदलते दौर में तकनीकी शिक्षा का महत्व बढ़ गया है ऐसे में देश जब स्मार्ट हो रहा है तो हमारे बच्चे भी स्मार्ट बने। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न स्कूलों में बनने वाले स्मार्ट क्लास से बच्चो में कौशल का विकास होगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद के विद्यालयों में कंप्यूटर लैब की स्थापना होने से छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। मंत्री जी ने कहा कि जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं अब और आसानी से पहुंचेगी। जनपद को वेंटीलेटर एंबुलेंस मिलने से अब गंभीर मरीजों को आराम से कही भी लाया ले जाया सकेगा। इस दौरान मंत्री जी विभिन्न योजनाओं के विषय पर भी संबोधित किया। इस दौरान सांसद अरूण कुमार सागर,एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

 

तत्पश्चात सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह तथा पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का पूरे जनपद वासियों को ओर से बहुत बहुत धन्यवाद आभार प्रकट करते है। जोकि उन्होंने हमारी विशेष मांग पर उक्त योजनाओं से पूरे जनपद शाहजहांपुर को लाभान्वित किया है। अंत में सांसद राज्यसभा ने कार्यक्रम में आए सभी सम्मानितजनों का आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129