विकास भवन में महापौर की अध्यक्षता में सदन की बैठक हुई संपन्न,आय व्यय पर की गई वार्ता

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहाँपुर 

शाहजहांपुर। महापौर अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में सदन की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। 

इस बैठक में समस्त ६० वार्डों के पार्षदों के अतिरिक्त वित्त एवं संसदीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उपस्थित रहे। 

बैठक में नगर निगम शाहजहांपुर की आय एवं व्यय से संबंधित वार्ता की गई। इस संबंध में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष २०२३-२४ का बजट प्रस्तुतीकरण किया गया जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।

पार्षद द्वारा शहर में खुदी हुई सड़कों की समस्या का मुद्दा उठाया गया जिस पर मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण कराया जाएगा जिससे आम जनमानस को राहत मिलेगी।

जल विभाग से संबंधित पानी की समस्या को दूर करने के लिए महाप्रबंधक जल को निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि प्रत्येक घर में जल की सुचारू व्यवस्था हो। कोई भी लाभार्थी इस लाभ से वंचित न होने पाए।

प्रकाश व्यवस्था को सुचारू तथा सुदृढ़ बनाने में दृष्टिगत गहन वार्ता की गई तथा शहर को प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।

इस बैठक में मंत्री जी द्वारा समस्त वार्डों में ५ पार्षद की कमेटी का गठन किया गया जिसमें शब्बन अली, दिवाकर मिश्रा, शिवओम सक्सेना, राकेश कुमार, रुपेश कुमार वर्मा का चयन किया गया जिनके द्वारा प्रत्येक वार्ड में सफ़ाई कर्मियों का सर्वे तथा सफ़ाई व्यवस्था का सर्वे किया जाएगा व ३ दिवस के अंदर महापौर के समक्ष रिपोर्ट प्रदर्शित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मंत्री जी द्वारा शहर में बढ़ते अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए प्रवर्तन दल को निर्देशित किया गया कि वे बाज़ार में जाकर सड़कों व गलियों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने वालों पर भी जुर्माना लगाएँ।

अंत में महापौर महोदया अर्चना वर्मा द्वारा समस्त का आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के प्रतिनिधि, समस्त 60 वार्ड के पार्षदगण के अतिरिक्त नगर आयुक्त कामता प्रसाद सिंह, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता एस अंबेडकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, लेखाधिकारी सीपी मौर्य के अतिरिक्त अत्यधिक संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129