मुमुक्षु आश्रम में 25 फरवरी से होगी संत विजय कौशल की रामकथा

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहाँपुर 

 

03 मार्च को किया जायेगा कारसेवकों का सम्मान व कवि सम्मेलन का आयोजन

 

शाहजहांपुर। करीब 500 वर्षाे के संघर्ष और साधना के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। यह विश्व में सनातन संस्कृति के नवजागरण का शुभारंभ है, इस अवसर पर मुमुक्षु आश्रम शाहजहांपुर में 24 फरवरी से 03 मार्च तक ’मुमुक्षु महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एसएस कालेज के प्राचार्य प्रो. आरके आजाद व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. अनुराग अग्रवाल ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी। नौ दिन तक चलने वाले मुमुक्षु महोत्सव में 24 फरवरी को प्रातः 08 बजे मुमुक्षु आश्रम में श्री रामचरितमानस का नवाह्म पारायण पाठ प्रारंभ होगा। मुमुक्षु आश्रम स्थित यज्ञशाला में 25 फरवरी से 03 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः 08 बजे रूद्र महायज्ञ होगा।

प्रो. आजाद ने बताया कि 25 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे बाबा विष्वनाथ मंदिर से संत शोभायात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एसएस कालेज के मुख्य द्वार से कथा पंडाल पर आकर पूर्ण होगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा की जायेगी और भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन किया जायेगा। शोभायात्रा की अगुवाई शंकराचार्य अनंत श्री स्वामी वासुदेवानन्द जी सरस्वती महाराज, ज्योर्तिपीठाधीष्वर, बद्रिका आश्रम करेंगे। साथ ही देश के ख्यातिलब्ध संत महात्मा व महामण्डलेश्वर शोभायात्रा में सहभागिता करेंगे।

25 फरवरी को ही पूर्वान्ह 11 बजे एसएसएमवी से एक कलश यात्रा निकाली जायेगी। जो कथा मंडप में आकर पूर्ण होगी। कथा स्थल पर 108 कलश स्थापित किये जाएंगे। इसी दिन से देश के प्रसिद्ध संत श्री विजय कौशल जी महाराज की रामकथा का आयोजन किया जायेगा। कथा रोजाना अपरान्ह 01 बजे से आरंभ होगी। रामकथा का शुभारंभ ज्योर्तिपीठ के शंकराचार्य श्री स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज बद्रिका आश्रम करेंगे। डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 03 मार्च को श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति संघर्ष के शाहजहांपुर जनपद के सभी कारसेवकों का सम्मान किया जायेगा तथा इसी दिन रात आठ बजे से विश्व प्रसिद्ध कवियत्री अनामिका जैन अंबर और अन्य कवियों की मौजूदगी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। साथ ही प्रतिदिन सायं 07 बजे स्वामी शुकदेवानन्द स्मृति सभागार में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। शंकराचार्य अनंत श्री स्वामी वासुदेवानन्द जी सरस्वती महाराज, ज्योर्तिपीठाधीष्वर, बद्रिका आश्रम की आवास व्यवस्था निगोही मार्ग स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में रहेगी। जबकि कथा व्यास विजय कौशल जी महाराज एसएस कालेज के अतिथि गृह में रहेंगे। वार्ता के दौरान एसएस लाॅ कालेज के प्राचार्य डा. जेएस ओझा, मीडिया प्रभारी सुयश सिन्हा, डा. शिशिर शुक्ला, डा. आलोक कुमार सिंह, डा. आदित्य कुमार सिंह मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129