सनबीम सनसिटी विद्यालय करसना में विदाई पुरस्कार समारोह ‘दसविदानिया’- 2024 का भव्य आयोजन

रितेश कुमार जिला संवाददाता वाराणसी 

वाराणसी:- सनबीम सनसिटी विद्यालय, करसना में कक्षा- बारह के निवर्तमान विद्यार्थियों का विदाई पुरस्कार समारोह ‘दसविदानिया’ आयोजित किया गया पुरस्कार समारोह विद्यालय के सभागार रेजोनेंस में सम्पन्न हुआ | पुरस्कार समारोह की श्रृंखला में नामित विद्यार्थियों को विशेष कैटगरी के अंतर्गत सम्मानित किया गया ,इस क्रम में बेस्ट इन साइंस के लिए ‘सी.वी.रमन’ का अवार्ड मि.सागर कुमार एवं मि. राज जैसवाल को दिया गया | बडिंग साइंटिस्ट के लिए स्टेफन हाकिंस’ का अवार्ड -मि. सार्थक वर्चस्वी एवं मि.मृणाल प्रेमांचिक को दिया गया ,बेस्ट इन मैथ का रामानुजन अवार्ड’- मि.आर्यन सिंह एवं मि. अमन कुमार को दिया गया | जे.आर डी.टाटा अवार्ड फार बेस्ट इन कामर्स’- मिस मानवी खंडेलवाल एवं मि. शिवम अग्रवाल को दिया गया | ‘अर्मत्य सेन अवॉर्ड फॉर बेस्ट इन इकोनॉमिक्स’- मिस श्रेया सिंह एवं मिस्टर कृष सिंघानिया को दिया गया ।कैलाश सत्यार्थी अवार्ड फॉर ह्यूमैनिटीज का अवार्ड’- मिस शांभवी सिंह तथा बिजय मोहिनी को दिया गया। ‘नानी पालकी वाला अवॉर्ड फॉर बेस्ट इन पॉलिटिकल साइंस’-मिस अंशिका राय तथा मिस्टर विशाल विनय सिंह को दिया गया | वीर दास अवार्ड फार विट एंड ह्यूमर’- मिस्टर साहित्य राज, मिस्टर अद्विक तिवारी ,मिस्टर आर्यन मिश्रा तथा मिस्टर उत्कर्ष जायसवाल को दिया गया |कुणाल सावरकर अवॉर्ड फॉर क्विज्जिंग’ वंश प्रताप सिंह , आकर्षित सिंह को दिया गया ,एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स’ के लिए, श्री कृष्णा सार्थक, मिस्टर आदित्य कुमार, मिस्टर दिव्यांशु मल्ल ,मिस दिव्या केसरी तथा मिस्टर मृणाल प्रेमांनचिक को दिया गया |‘डॉ. शशि थरूर अवॉर्ड फॉर बेस्ट ओरेटर’- मिस तनिष्का मिश्रा मिस जानवी सिंह मिस कुसुम लता मिस शैलपुत्री कुमारी को दिया गया | हिंदी के लिए ‘दिनकर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन राइटिंग स्किल्स’ का अवार्ड मिस शिक्षा मौर्या को दिया गया | अमृता शेरगिल अवार्ड फॉर बेस्ट इन आर्ट’-मिस अंजलि, मिस अनुष्का कुशवाहा मिस कृषा रुंगटा को दिया गया , दीपशिखा अवॉर्ड फॉर बेस्ट इन डांस’- विश्व प्राजंलि हाशिंग, मिस आस्था श्रीवास्तव, मिस राज नंदिनी सिंह को दिया गया | ‘पंडित राजन मिश्रा अवॉर्ड फॉर बेस्ट इन वोकल’ मेल के लिए, मिस्टर देव आदित्य मुखर्जी तथा मिस्टर आयुष पांडे को दिया गया ,‘लता मंगेशकर अवॉर्ड फॉर बेस्ट इन वोकल’- फीमेल के लिए, मिस रिया कुमारी को दिया गया | ‘फोनिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट सिंगर वेस्टर्न स्टाइल’ के लिए, मिस सानिया सिंह तथा मिस माधवी सिंह को यह पुरस्कार दिया गया | ‘फोनिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट पर्कक्युशनिस्ट/ स्ट्रिंग इंस्ट्रुमेंटलिस्ट का अवार्ड’ अंश कुमार तथा मिस्टर अभय मिश्रा को दिया गया | अवार्ड फॉर श्री नोबेल का अवार्ड वरुण वाही, शिवांश तिवारी तथा अमन सिंह को दिया गया ,‘मिस सोफिस्टिकेटेड का अवार्ड’- मिस प्रियाशा चट्टोपाध्याय मिस सोनम राज, मिस जोया अली खान तथा मिस आकर्षा सिंह को दिया गया | क्रिशेल्स अवॉर्ड फॉर पॉजिटिव ट्रांसफॉर्मेशन’ के लिए यह अवार्ड मिस्टर आदित्य कुमार, मिस्टर वंश गोयल, मिस्टर विट्ठल अग्रवाल , मिस्टर शिवम यादव, मिस्टर संकल्प भट्ट, मिस्टर सुरेश वर्धन तिवारी तथा मिस्टर रितेश कुमार को दिया गया | ‘वन ओर मोर राउंड स्क्वेयर आइडियल’ का अवार्ड मिस प्रगति गुप्ता, मिस प्रेरणा खेतान को दिया गया |‘दी सनबीम स्पिरिट अवार्ड’- मिस एस कस्तूरी राव मिस अनुश्री यादव को दिया गया | ‘एपीजे अब्दुल कलम अवॉर्ड फॉर लीडरशिप’ यशवर्धन तथा मिस काकूस्थ्या नंदिनी सिंह को दिया गया | आइकन आफ इंस्पिरेशन’ मेल के लिए अवार्ड राज जायसवाल को तथा ‘आईकॉन आफ इंस्पिरेशन फीमेल’ के लिए मिस तनिष्का मिश्रा ,मिस मानवी खंडेलवाल ,मिस तान्या अग्रवाल तथा मिस जानवी सिंह को यह पुरस्कार मिला |‘एस सनबीम’ के लिए मिस जानवी श्रीवास्तव को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ |कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा प्रेयर से हुआ तत्पश्चात ‘कहानी सुनो’ कोरियोग्राफी के जरिए स्कूल के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी |इस पुरस्कार समारोह में सनबीम विद्यालय के प्रमुख दीपक मधोक, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता, डायरेक्टर भारती मधोक, ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक तथा समूह के सीईओ संदीप मुखर्जी तथा आशीष राय तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह तथा उप- प्रधानाचार्य एस.सरिता राव उपस्थित थेथे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129