आगामी परीक्षा परिणाम में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार लायेःसीडीओ

अमित राठौर सांडी 

 

बैठक में सीडीओ ने विद्यालयों के परीक्षा परिणाम की विद्यालयवार तथा कक्षावार की समीक्षा

 

शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आने तक संबंधित प्रधानाध्यापकों का वेतन रूका रहेगाः-सौम्या

 

हरदोई।जनपद में निपुण भारत अभियान की समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में परीक्षा में न्यून प्रदर्शन वाले 40 विद्यालयों (प्रति विकासखण्ड 02) के प्रधानाध्यापक / इं०प्रधानाध्यापक की बैठक विगत दिवस विकास भवन हरदोई में आयोजित की गयी। बैठक में उक्त विद्यालयों के परीक्षा परिणाम की विद्यालयवार तथा कक्षावार समीक्षा की गयी तथा न्यून प्रदर्शन पर अत्यन्त रोष व्यक्त किया गया। महोदया द्वारा समस्त शिक्षकों को विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में तत्काल सुधार लाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

उन्होने कहा कि बच्चों को लगातार अभ्यास कराने, बच्चों की नियमित उपस्थित सुनिश्चित करने तथा शिक्षकों के मध्य कार्ययोजना के अनुसार कार्य विभाजन कर सार्थक परिणाम लाने हेतु निर्देशित किया गया तथा आगामी परीक्षा के परिणाम में विद्यालय अध्ययनरत् बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार न पाये जाने पर कठोर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है तथा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आने तक इन सभी प्रधानाध्यापक / इं०प्रधानाध्यापक का माह फरवरी 2024 का वेतन अवरूद्ध करने के निर्देश प्रदान किये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों में नियमित उपस्थिति के साथ बच्चों के आंकलन तथा उपचारात्मक शिक्षण के निर्देश प्रदान किये गये हैं। बैठक में बावन के गुलरी पोखरी, सरंगापुर, हरपालपुर के डिडवान सुरजनपुर, जीवनपुरवा, हरियावां के हरसिंहपुर, महोलिया, माधौगंज के देवीपुरवा, शुक्लापुर अहिरोरी के करीमनगर, सैदापुर, नीर मल्लावां के लकड़हा, हरीगंज भरखनी के उमरापुर कछौना के कटियामऊ, महरी प्रथम कोथावां के बेलवारखेड़ा, तेरिया सुरसा के बहरैया, कैरमैर साण्डी के भौराजपुर, ओल्लामऊ सण्डीला के महामऊ, गढ़ी बेहदर के असही आजमपुर बिलग्राम के कचना, परसापुर भरावन के कोराँध, भिकनीखेडा टोडरपुर के भूपापुरवा, धर्मापुर टड़ियावां के बरबटापुर, शिवरी शाहाबाद के हसुआ तथा बैजूपुर पिहानी के राभा, कुवंरपुर तथा कन्या वैटगंज, हरदेवगंज के प्रधानाध्यापक / इं०प्रधानाध्यापक सम्मिलित हुए।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129