10 फरवरी से शुरू हो जायेगा एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल में नर्सरी एडमिशन प्रोसेस

जनार्दन श्रीवास्तव संवाददाता सवायजपुर 

 

नये सत्र में प्रवेश के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया-प्रबंधक

 

बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही हमारा उद्देश्य-डॉ ए0बी0 सिंह

 

पाली-(हरदोई) क्षेत्र की सम्मानित जनता के लिये खुश खबरी अगर आपका बच्चा अब स्कूल जाने लायक हो गया है और आप पाली पछोहा क्षेत्र में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पाली कस्बे से सटा हुआ बाबरपुर रोड पर आजाद नगर में सीबीएसई नई दिल्ली पर आधारित एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल खुल गया है। विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि पाली पछोहा क्षेत्र के अविभावकों को अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कस्बे से काफी दूर जैसे हरदोई,शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद आदि स्थानों पर भेजना पड़ता है। अविभावकों के दर्द एवं कोमल बच्चों का घंटों का सफर तथा समय बर्बाद होने के साथ- साथ काफी थकान महसूस करते हैं। इन तमाम कठिनाइयों के निराकरण के साथ ही पाली पछोहा की उत्तम अंग्रेजी माध्यम द्वारा शिक्षा की पूर्ति हेतु एनएसडीए मोंटेसरी स्कूल कस्बा पाली के बाबरपुर रोड आजाद नगर की स्थापना की गई जिससे क्षेत्र की जनता (अविभावकों) को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का सपना पूरा हो सके साथ ही आने वाली कठिनाइयों से निजात मिल सके। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में चिर परिचित ए0बी0 सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय आगमपुर के प्रबंधक डॉ ए0बी0 सिंह ने क्षेत्र के नन्हें मुन्ने बच्चों को नर्सरी से कक्षा 9 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का निर्णय लेकर एनएसडीए मान्टेसरी स्कूल की स्थापना की है। और उन्होंने कहा कि मोंटेसरी स्कूल की स्थापना का उद्देश्य विद्यालय प्रशासन की निगरानी में *योग्य एवं अनुभवी वाह्य शिक्षित/प्रशिक्षित शिक्षक/शिक्षिकाओं* के माध्यम से कान्वेंट स्कूलों की तरह आधुनिकतम शिक्षण विधियों का प्रयोग कर उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाओं में लर्निंग वाई डूइंग द्वारा बुद्धि विकास कर उच्चतम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र के अविभावकों ने विश्वास जताया तो हम शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के संकल्प को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे यह हमारा वादा है। बच्चों एवं उनके अविभावकों को कभी शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129