संग्रह अनुभाग में जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण, कई कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहाँपुर 

 

निरीक्षण में मिली खामियां जिलाधिकारी ने एडीएम एफआर से मांगा स्पष्टीकरण

 

शाहजहाँपुर।डीएम उमेश प्रातप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित संग्रह अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में तमाम खमियां पायी गयी जिसे लेकर जिलाधिकारी ने कई कार्मचारियों को विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। साथ जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सुरेश कुमार से विगत 06 माह में मुआयना करने में शिथिलता बरतने के कारण स्पष्टीकरण मांगा है। दोपहर 01 बजे से 2.15 तक चले संग्रह अनुभाग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गहनतापूर्ण विभागीय पत्रावलियों, अन्य देय रजिस्टर, विद्युत देय, वाणिज्य कर पंजिका, बैंक देय पंजिका, आपदा रजिस्टर, भट्ठा रॉयलटी सहित अन्य रजिस्टरों को चेक किया जिसमे तमाम कमियां पायी गयी।

जिलाधिकारी ने एसीआरए मंजीत कुमार के पटल संबधित कार्यो का अवलोकन किया। देय रजिस्टर, विद्युत देय रजिस्टर, वाणिज्य कर पंजिका में आरसी खारिज दर्ज न होने पर जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये। बैंक देय पंजिका का अवलोकन करने पर रिकार्ड अद्दावधिक नही पाया गया जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुये सीआरए के विरूद्ध विभागयी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा ओसी का जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। भट्ठा रॉयलटी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने 05 लाख अथवा उससे कम की सूची प्रथक कर अवलोकन कराने हेतु निर्देशित किया। रिटं पंजिका अपूर्ण पाये जाने पर एसीआरए भानूप्रताप को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने बजट पंजिका के पृष्ठ प्रमाणित करने हेतु भी निर्देशित किया। आपदा संबधित पत्रवलिया व्यवस्थित न पाये जाने पर आपदा बाबू नरेश चन्द्र को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। संग्रह अनुभाग में साफ-सफाई व्यवस्था भी अत्यंत बदहाल पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुये सफाई कर्मचारी की कड़ी फटकार लगाई। उन्होने नाजिर का जवाब तलब करने तथा सफाई कर्मचारी श्री रामपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने 02 दिनों को भीतर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि पुराने कोई भी प्रकरण लंबति न रखे जाये अन्यथा की स्थिति में सीआरए की जिम्मेदारी फिक्स की जायेगी। पुरानी वसूली न होने के कारण तहसीदार सदर का जवाब तलब करने के निर्देश दिये तथा अमीन के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने पुराने बही रिजस्टरों को प्लास्टि में सुरक्षित करके व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने एडीएम एफआर को प्रतिदिन रजिस्टरों का अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने निर्देश दिये कि सभी विभागों से समन्वय करके आरसी सही दर्ज की जाये। जीपीएफ पासबुक को भी अद्यतन कराने हेतु निर्देशित किया। कई महत्वूर्ण अभिलेख जीर्णशीर्ण अवस्था में पाये गये जिसे ठीक करवाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एडीएम एफआर को निर्देश दिये कि सभी पटलों का कार्य लिखित रूप से विभाजित किया जाये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129