गांधी भवन में लीड कॉन्वेंट स्कूल का 18 वा वार्षिकोत्सव गैलेक्सी निराले अंदाज में मनाया गया,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहाँपुर 

शाहजहांपुर के लीड कॉन्वेंट स्कूल का 18 वां वार्षिकोत्सव ‘गैलेक्सी ( द स्टार्स ऑफ लीड)’ अपने निराले अंदाज में आज गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। यमन बी को मिला लीड शाइनिंग स्टार का अवार्ड एवं गैलेक्सी द स्टार्स ऑफ लीड 2024 की ट्रॉफी से शिक्षिका श्रीती सिंह को सम्मानित किया गया।समारोह के विशिष्ट अतिथि कैप्टन पी. के गुप्ता, मिजाज लाल (जेल अधीक्षक) हरिवंश कुमार सिंह (डी.आई.ओ.एस), सुधीर जायसवाल (एस.पी सिटी),एवं इंदु अजनबी रहे। आकर्षक ढंग से सजाए गए गांधी भवन प्रेक्षागृह में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रितों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि सहित स्कूल की प्रधानाचार्या, निदेशक मोहम्मद जमाल ने चारों धर्म के समक्ष दीप प्रज्वलित करके उत्सव का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कक्षा एक की छात्रों ने गणेश वंदना एवं कक्षा दो की छात्राओं ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। इसी कड़ी में कक्षा प्री नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डिस्को दीवाने गाने पर नृत्य करके सभी अभिभावकों , अतिथियों का मन मोह लिया । तत्पश्चात कक्षा नर्सरी के बच्चों ने तारा रम पम…… और चक दे चक दे….गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर मस्ती भरे अपने विचारों को व्यक्त करने का छोटा सा प्रयत्न किया। इसके बाद शिक्षिकाओं ने विद्यालय गीत प्रस्तुत कर विविधता में एकता का संदेश दिया। कक्षा के .जी के छात्र-छात्राओं ने छोटे-छोटे सपने गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर जिंदगी को सकारात्मक विचारों से भरे रहने का संदेश दिया एवं कुछ छात्र छात्राओं ने सेनोरिटा मारिया…..एवं डेस्पासितो… गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद कक्षा 2 एवं 3 के छात्रों ने लब पे आती है दुआ नात पर सुंदर प्रस्तुति दी। कक्षा 1 के छात्र-छात्राओं ने मिलकर जिंगल बेल गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में कक्षा 1 की कुछ छात्राओं ने ताल से ताल मिला पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 2 के छात्रों ने हमारे भारतीय सैनिकों के देश भक्ति मैशअप पर प्रस्तुति दी। इसके बाद कक्षा 2 के कुछ छात्राओं ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर उत्सव में राम आएंगे गाने की प्रस्तुति द्वारा अपना छोटा सा योगदान दिया । कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में शिक्षिकाओ एवं कक्षा प्री नर्सरी एवं नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने प्यार की गंगा बहे पर प्रस्तुति देकर भाईचारे का संदेश दिया तत्पश्चात कक्षा 4 एवं 5 के छात्रों ने सूफी गाने पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या तराना जमाल ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 3 के बच्चों ने मोबाइल एडिक्शन डांस प्रस्तुत कर जागरूकता फैलाई एवं कुछ छात्र-छात्राओं ने ओल्ड जनरेशन और न्यू जनरेशन थीम पर आधारित सुंदर डांस प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा 4 की छात्राओं ने कठपुतली डांस कर राजस्थान की याद दिलाई । कक्षा 5 की छात्राओं ने महाराष्ट्र के लोक नृत्य लावणी पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 4 के छात्रों ने मिलकर चंद्रयान-3 की सफलता पर आधारित एक्ट प्रस्तुत किया। कक्षा 5 के छात्रों ने एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के महत्व पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कक्षा 6 की छात्राओं ने हरियाणवी डांस पर प्रस्तुति दी एवं कक्षा 6 के छात्रों ने माइकल जैक्सन के स्टाइल और मूनवॉक पर आधारित डांस प्रस्तुत करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । कक्षा 7 के छात्र छात्राओं ने सुंदर गुजराती डांस की प्रस्तुति दी साथ ही कक्षा 7 के कुछ अन्य छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद कक्षा 8 की छात्राओं ने तमिलनाडु के लोक नृत्य भरतनाट्यम पर मनमोहक प्रस्तुति देखकर तमिलनाडु की यदि दिला दी। तत्पश्चात कक्षा 8 के छात्रों ने कसौटी वक्त की गाने पर डांस प्रस्तुत कर जिंदगी की चुनौतियों से लड़ने की सीख दी। तत्पश्चात कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 3 तक के छात्र छात्राओं ने रैंप वॉक में भी प्रतिभाग किया। इसी कड़ी में सीनियर छात्र-छात्राओं ने हॉरर डांस भी प्रस्तुत किया। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे। विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो सभी लोग देखते ही रहे। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। उपस्थितजन तालियों की गडगड़़ाहट ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि ने कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी एवं के जी के छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया एवं यमन बी को लीड शाइनिंग स्टार ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। गैलेक्सी ( द स्टार्स ऑफ लीड 2024) की ट्रॉफी से शिक्षिका श्रीती सिंह को सम्मानित किया गया। साथ ही बेस्ट शिक्षक की ट्रॉफी शकील अहमद एवं तरन्नुम अजमी को प्रदान किए गई। शिक्षिका आस्था मिश्रा को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। क्लास ऑफ़ द ईयर के लिए कक्षा के.जी एवं कक्षा 7 की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया । ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी ग्रीन हाउस, डिस्प्ले बोर्ड ट्रॉफी ब्लू हाउस, स्पोर्ट की ट्रॉफी रेड हाउस एवं पूरे साल बेस्ट परफॉर्मेंस की ट्रॉफी येलो हाउस को दी गई। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने मे अभिक मिश्रा, सृष्टि सक्सेना, रीतिका चौहान, आयजा अंसारी, मायरा खान, ईशाना गुप्ता, तरफिया फातिमा, अजीरा प्रतिमा, अनुष्का सक्सेना, नवा खान , दर्शिका सक्सेना, अर्पिता, आदि बच्चों का योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सचिन बाथम, डॉ नमिता सिंह, अमित सिंह, वीना सिंह मौजूद रहे। अंत में निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129