निशुल्क स्वास्थ्य मेले का पूर्व विधायक बब्बू ने किया ने उद्वघाटन

विशाल गुप्ता संपादक 

शाहाबाद/हरदोई। रविवार को नगर क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी स्थित श्री हर्ष पांडे आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रूहेलखंड अस्पताल बंथरा शाहजहांपुर के सौजन्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

मौसम खराब होने के बावजूद क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में मरीज निशुल्क शिविर में पहुँचे जिनका निशुल्क इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। वही कुछ मरीजों को विशेष जांचों के लिए मेडिकल कॉलेज बुलाया गया है।     रविवार को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रुहेलखंड अस्पताल बंथरा की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य मेला श्री हर्ष पांडे इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आसिफ खान बब्बू ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात डॉक्टर अशोक अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा सैकड़ों की संख्या में आए मरीजों का पंजीयन करने के बाद जांचोंपरांत इलाज किया गया और निशुल्क दवा वितरित की गई, सुबह से हो रही बारिश के कारण मौसम खराब था, उसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीज स्वास्थ्य शिविर पहुंचे। यहाँ 450 मरीजों का जांच कर मुफ्त इलाज किया गया। इनमें सामान्य रोग, हृदय रोग, सर्जरी रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, नाक कान एवं गला रोग, छाती एवं स्वास्थ्य रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, चर्म रोग, मानसिक रोग तथा कैंसर रोग आदि पीड़ित मरीज पहुंचे। इन मरीजों को खून की जांच, लीवर की जांच, गुर्दे की जांच, ह्रदय की जांच, डायबिटीज की जांच आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर वरुण अर्जन मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉक्टर अर्जुन अग्रवाल ने बताया कैंप के माध्यम से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को इलाज के साथ-साथ दवाइयां और खाना भी मुफ्त मिलेगा। बच्चों एवं माताओं के लिए मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन करके उनको घर तक भिजवाने की भी पूरी व्यवस्था अस्पताल प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू ने कहा ने कहा कि, डॉक्टर अशोक अग्रवाल जी बहुत ही सीनियर और कुशल चिकित्सक हैं। इस कैंपस में अग्रवाल जी ने मुफ्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन करके क्षेत्रीय लोगों को सहूलियत प्रदान की है, वह सराहनीय है। उन्होंने निशुल्क कैम्प आयोजक स्कूल प्रबंधक श्री हर्ष पांडेय को इस सराहनीय कार्य के बधाई देते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि ऐसे ही स्वास्थ्य मेले लगातार क्षेत्र में होते रहें ताकि यहां की जनता को समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने डॉक्टर अशोक अग्रवाल और उनकी टीम के डॉक्टर्स को बधाई दी।

शिविर आयोजक स्कूल प्रबंधक श्री हर्ष पांडेय ने आये डॉक्टरो की टीम का आभार जताया।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज संचालक डॉ अशोक अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अर्जुन अग्रवाल कैंसर सर्जन व उनकी टीम के डॉक्टर कुसुम चंद्रा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर तपस्या स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रोहित मेडिसन विभाग, डॉक्टर अर्जीत मानसिक रोग विशेषज्ञ, विशेष सहयोगी विपिन कुमार, अतुल कुमार सहित दंत चिकित्सक, सामान्य रोग, चर्म रोग, छाती रोग व टीबी रोग आदि रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक हर्ष पांडेय, राजकुमार यादव, अनुज मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार निगम सहित स्कूल व मेडिकल कॉलेज का स्टाफ और समाज सेवी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129