गणतंत्र दिवस पर जिला कारागार में कवि सम्मेलन का सफल आयोजन

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहाँपुर 

 

प्यार की राह में दीवार उठाते क्यों हो ?

 

शाहजहांपुर। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जिला कारागार परिसर में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कवि सम्मेलन में शेमारू टीवी चैनल के सुप्रसिद्ध व देश के नामचीन कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मौजूद हजारों बंदियों को हास्य से गुदगुदाया और देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हुए सदमार्ग पर चलने एवं मानवता के काम करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती द्विवेदी व जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने किया।

 

देश के ख्यातिलब्ध ओजस्वी कवि योगेश चौहान लखनऊ ने ओजस्वी कविता पाठ करते हुए कहा – 

सीमा पार दिखती हैं जो अटारियाँ बहुत

खंडहर या कि फिर शिवाला बन जाएगा।

उदण्डता की राह पे चला जो श्रगाल झुंड तो

हिंद के ही सिंह का निवाला बन जाएगा।

 

नेपाल बॉर्डर सिंगाही से पधारे शेमारू टीवी के प्रसिद्ध हास्य कवि ने कहा –

इश्क करो तो हिम्मत रखो, रखो कुछ बलबूता।

या तो उसको ले भागो या खाउ धाडाधड़ जूता।

 

शेमारू टीवी चैनल की प्रसिद्ध कवयित्री वंदना विशेष गुप्ता लखनऊ ने कहा –

जीवन का आधार बनाए रखना है।

घर आंगन गुलजार बनाए रखना है।

सारी दुनिया खुशियों से भर जाएगी,

रिश्तो में बस प्यार बनाए रखना है।।

 

प्रसिद्ध शायर राशिद हुसैन राही जुगनू ने गजल गुनगुनाते हुए कहा –

प्यार की राह में दीवार उठाते क्यों हो ?

खुद को दुनिया की निगाहों से गिराते क्यों हो ?

जो भी दीवार उठाते हो वह गिर जाती है।

घर बरसते हुए पानी में बनाते क्यों हो।।

कवि सम्मेलन संयोजक हास्य व्यंग्य कवि विजय तन्हा ने कहा –

कोई अपराध करता है कोई निर्दोष आता है।

सताया वो ही जाता है पसीना जो बहाता है।

सुना ऐसा भी है मैंने बनाकर सांप रस्सी का,

मिले न गर कहीं रिश्वत पठाया जेल जाता है।।

 

मशहूर शायर हमीद खिजर ने गजल के माध्यम से वतन की बात कही –

मेरे वतन की आप जरा शान देखिए।

हंस-हंस के लोग हो गए कुर्बान देखिए।

 

बाल कवि निर्भय गुप्ता शौर्य कहा –

हम भारत के बच्चे हैं काम हमारे अच्छे हैं।

नेता जैसे हम नहीं हम तो सीधे सच्चे हैं। 

 

मंच संचालन सिंगाही से पधारे हास्य कवि आलोक शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती आरती द्विवेदी,

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, उप जेलर सुभाष चंद्र यादव, कृष्ण कुमार पांडे, सुरेंद्र कुमार गौतम, वरिष्ठ समाजसेवी राहुल शर्मा, कुबेर दत्त शर्मा, महबूब हुसैन इदरीसी व असगर यासिर आदि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129