सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जीएफ कालेज में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहांपुर

मानव श्रृंखला बनाई गई, दिलाई गई शपथ

       

 

शाहजहाँपुर। मंगलवार को सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस का जागरूक करने के उद्देश्य से गॉंधी फैज-ए-आम कालेज के मैदान में एक मानव श्रंृखला का निर्माण किया गया तथा समस्त उपस्थित जन-मानस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलायी गयी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय द्वारा जहां तकनीक के विकास पर जोर देते हुए सभी लोगो से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की अपेक्षा की गयी वहीं पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के बाद होने वाली परेशानियों पर जनता का ध्यान आकृष्ट किया गया। क्षेत्राधिकारी (यातायात) ने सावधानी हटी-दुर्घटना घटी वाक्यांश के आधार पर अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में एस0पी0 कालेज, जी0एफ0कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, आर्य महिला पी0जी0 कालेज, सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर, ओ0सी0एफ0 इण्टर कालेज, सेण्ट पॉल, इस्सलामिया इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज एवं बेसिक शिक्षा परिषद के स्काउट-गाइड सहित लगभग 2400 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी (यातायात) बी0एस0वीर कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरबंश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शान्ति भूषण पाण्डेय, जिला बेसिंक शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य जी0एफ0 कालेज मो0 तारिक, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विकाश कुमार यादव, जी0 एफ0 कालेज के एन0सी0सी0 प्रभारी लेफ्टीनेन्ट इमरान खान, एन0एस0एस0 प्रभारी डा0 मो0 शोएब, जिला स्काउट-गाइड मास्टर दपिन्दर कौर, निकहत परवीन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129