एसपी आफिस के सामने सपाईयों ने धरना प्रदर्शन, एसपी सिटी से तीखी नोकझोंक

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहांपुर 

 

पूर्व सभासद के खिलाफ एक तरफा कार्यवाही से नाराज सपाईयों ने किया प्रदर्शन

 

शाहजहांपुर के मोहल्ला मोहम्मद ज़ई मंडी निवासी पूर्व सभासद राशिद खान पर चौक कोतवाली पुलिस द्वारा सत्ता पक्ष के दबाव में एक तरफा कार्रवाई के विरोध में

आज सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में एस.पी कार्यालय (पुलिस मुख्यालय) पर कोतवाली पुलिस एवं भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने बताया कि 14 दिसंबर की रात में राशिद खान के बेटे आमिर खान की शादी की रसम चल रही थी जो 16 दिसंबर को शादी होना थी 14 दिसंबर रात 11:00 बजे मौजूदा पार्षद प्रदीप सक्सेना दलबल और असला के साथ मोहम्मद ज़ई मंडी पहुंचे और राशिद खान के भतीजे के नाम अलॉटमेंट व मुन्ने बम्बई वालों के नाम अलॉटमेंट दुकानों पर कब्जा शुरू कर दिया। जब राशिद खान को इसकी सूचना मिली तो रशीद खान और राशिद खान के परिवार के (दो तीन) लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पार्षद और उनके साथ के लोगों को बताया कि इन दुकानों का पुराना अलॉटमेंट है लेकिन फिर भी वो लोग नहीं माने और शराब के नशे में अलॉटमेंट दुकानों की बेलचे से एटे निकलना शुरू कर दी थी। राशिद खान के विरोध करने पर उनसे झगड़ा शुरू कर दिया जब मोहल्ले वासियों को इसकी सूचना मिली तो प्रदीप सक्सेना और उनके साथी लोग फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से भाग गए और कोतवाली पुलिस ने सत्ता पक्ष के दबाव में केवल राशिद खान और उनके परिवार वालों के खिलाफ ही गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख दिया और सत्ता पक्ष के डर से और मौजूदा मंत्री के डर से दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की।

जबकि राशिद खान के बेटे आमिर खान व सपा कार्यकर्ता मोहम्मद ज़ई निवासी गुड्डू को जेल भेज दिया था जिनकी कोर्ट से जमानत हो गई और राशिद खान के बेगुनाह परिवार वाले जो अपनी दुकान खोलकर रोजी-रोटी चला रहे हैं उनको भी कोतवाली पुलिस धमका कर दुकाने बंद कराकर रोजी-रोटी छीन रही है। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने बताया कि कल रात 3:00 बजे झंडा कला से राशिद खान के भाई तारीक खान के साले कामरान को कोतवाली पुलिस पकड़ लाई थी और भी राशिद खान के रिश्तेदारों के घरों पर पुलिस ने दविश मारी थी। आज इसी के तहत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने पुलिस मुख्यालय पर अपने सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा उत्पीड़न की कार्यवाही को रोकने के लिए व दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए और राशिद के परिवार में निर्दोष लोगों के लिखे गए नामो को निकालने के लिए व तारीक के साले कामरान को रिहा करने के लिए धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर एसपी सिटी व सीओ सिटी ने सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान सहित पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को पूरा आश्वासन दिलाया और कहा की कामरान को रिहा कर दिया गया है और निर्दोष लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा और दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने एसपी सिटी और पुलिस प्रशासन से कहा यदि पुलिस उत्पीड़न नहीं रुका और निर्दोष लोगों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी आगे भी आंदोलन जारी रखेगी। इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, लोकसभा सह प्रभारी गायत्री वर्मा, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल,सपा नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, नसीम खान, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरताज खान, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार पांडे एडवोकेट, अधिवक्ता सभा के महासचिव प्रेमचंद कश्यप एडवोकेट अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारुकी, जिवेन्द्र बाजपेई, देवेंद्र मिश्रा एडवोकेट, इम्तियाज मंसूरी, मुजम्मिल खान, सूरज कठेरिया, राजपाल कठेरिया, युवा सपा नेता गुफरान खान, संतोष कुमार पाल, गीता यादव, अतुल मौर्य, इमरान खान, सरताज इदरीसी, जिला सचिव मोहम्मद फैसल,इकबाल मंसूरी, रवि प्रकाश पांडे, गुलजार अंसारी पूर्व सभासद, अंकित सक्सेना, शैलेंद्र कुमार पांडे, श्याम सिंह यादव, खिज़र महबूब खान, शकील अहमद पूर्व सभासद, अमन गुर्जर, बबल किशोर वाल्मीकि, विशाल मिश्रा, सैयद शकील मियां, सुधांशु मिश्रा, अमित वर्मा,अन्नु, नेहाल अहमद खान, इकराम खान, सैफ खान,डॉ जफर, हुसैन शेर, विजेंद्र कुशवाहा, राजू सिंह,टिंकू सिंह,अनीस खान, हशमत, तहसीन खान,शब्लू,नीरज कुमार,तौसीफ अहमद कुरेशी, आसिफ कुरेशी, कफील अहमद, मसूद खान,रोहित सक्सेना, आरिफ खान, यश मौर्य, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129