हार को जीत में बदलने की रणनीति शुरू: भाजपा ने 2029 विस चुनाव की तैयारियों में झोंकी ताकत

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

हुड्डा-जेजेपी-ईनेलो प्रभाव वाली सीटों पर विशेष फोकस, विज को नहीं मिली कोई जिम्मेदारी

 

 

रेवाड़ी। हरियाणा विधानसभा चुनावों को भले ही 10 महीने बीत चुके हों, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2029 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की कमान अभी से संभाल ली है। पार्टी ने अपनी रणनीतिक पहचान को बरकरार रखते हुए हारी हुई 42 सीटों पर विशेष फोकस शुरू कर दिया है।

 

इन 42 सीटों पर पार्टी ने वर्तमान में जीत हासिल करने वाले जनप्रतिनिधियों को प्रभारी नियुक्त किया है। ये जनप्रतिनिधि अब उन सीटों पर जाकर कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत के “गुरु मंत्र” देंगे। भाजपा का मानना है कि जिन नेताओं ने जीत का अनुभव प्राप्त किया है, वे हारी हुई सीटों पर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और रणनीतिक मार्गदर्शन दे सकते हैं।

 

विशेष रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रभाव वाली सीटों पर भाजपा की नजर गिद्ध जैसी पैनी है। ऐसे क्षेत्रों के लिए भाजपा ने अनुभवी और बहु-बार जीत चुके नेताओं को ही प्रभारी बनाया है।

 

हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा की राजनीति में सशक्त चेहरा रहे अनिल विज को किसी भी सीट का प्रभारी न बनाए जाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या पार्टी विज को संगठनात्मक रणनीति से बाहर कर रही है या उनके लिए कोई अलग भूमिका तय की जा रही है।

 

पार्टी की रणनीति इस बार साफ है — न केवल विरोधी दलों के प्रभाव को खत्म करना, बल्कि प्रदेश की राजनीति में पुराने राजनीतिक घरानों के प्रभाव को भी कम करना।

 

जहां कांग्रेस अपने संगठनात्मक ढांचे को खड़ा करने में अभी भी संघर्ष कर रही है, वहीं भाजपा 2029 की तैयारी में कदम से कदम मिलाकर चल रही है। यह भाजपा की दूरदर्शी रणनीति का उदाहरण है, जो अन्य दलों से उसे अलग बनाती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129