राजनैतिक दल मतदाता सूची को अद्यावधिक कराने में दें सहयोग,*बूथ लेवल एजेंट की सूची करायें उपलब्ध – उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी । उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम लता आनन्द ने विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के 1200 से अधिक मतदाता संख्या वाले बूथों का संभाजन प्रस्तावित है, जनपद की विधान सभा 107-मैनपुरी में स्थापित 395 मतदेय स्थलों में से 38, विधान सभा 108-भोगांव में स्थापित 419 मतदेय स्थलों में से 29, विधान सभा 109-किशनी में स्थापित 400 मतदेय स्थलों में से 15 तथा विधान सभा 110-करहल में स्थापित 447 मतदेय स्थलों में से 42 मतदेय स्थलों पर 1200 से अधिक मतदाता है, जिनका संभाजन प्रस्तावित है। उन्होने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि जनपद में अवस्थित 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी एवं 110-करहल विधान सभा क्षेत्र में यदि किसी मतदेय स्थल का भवन जीर्ण-शीर्ण हो, कोई मतदेय स्थल 02 किमी. से अधिक दूरी तय करने वाले, नदी-नाले पार कर पहुंचने वाले मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में अपने स्तर से भी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के संज्ञान में लायें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंटों की तैनाती कर सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराएं। उन्होने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि विधान सभा मैनपुरी में 395 बी.एल.ओ., 42 सुपरवाइजर, विधान सभा भोगांव में 419 बी.एल.ओ, 46 सुपरवाइजर, विधान सभा किशनी में 400 बी.एल.ओ., 41 सुपरवाइजर तथा विधान सभा करहल में 447 बी.एल.ओ., 45 सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है। उन्होने बताया कि दि. 30 जून 2025 तक 1661 मतदेय स्थलों पर कुल 13 लाख 98 हजार 897 मतदाता है, जिसमें से 07 लाख 53 हजार 928 पुरूष एवं 06 लाख 44 हजार 943 महिला एवं 26 अन्य मतदाता है। उन्होने बताया कि विधान सभा मैनपुरी में 01 हजार पुरूषों के सापेक्ष 866, विभान सभा भोगांव में 859, विधान सभा किशनी में 852 एवं विधान सभा करहल में सबसे कम 844 महिला मतदाता हैं, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मतदाता सूची में जेंण्डर रेशियो सुधारने में सहयोग दें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु जनसुविधा केन्द्रों अथवा ीजजचरूध्ध्दअेचण्पद एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, राजनैतिक दलों से गोपाल कुलश्रेष्ठ, राम नारायण बाथम, करनपाल सिंह चौहान, प्रदीप चौहान, सुखवीर सिंह यादव, अनूप मिश्रा, डा. नवीन शर्मा, अनुपम सिंह शाक्य के अलावा निर्वाचन कार्यालय से सुनील मिश्रा, अजय अम्बेश, विजय कुमार, गोपाल गुप्ता, अविनाश चन्द्र सक्सैना आदि उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129