हरियाली तीज महोत्सव में उमंगों का उत्सव, महिलाओं ने दिखाया रंगारंग सांस्कृतिक हुनर

  • राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

रेवाड़ी। आशियाना फाउंडेशन द्वारा सोमानी पीजी कॉलेज, रेवाड़ी में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में पारंपरिक रंगों और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजे इस आयोजन में महिलाओं ने लोकगीतों, नृत्य और परंपरागत खेलों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का जीवंत प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती दीपा भारद्वाज (फाउंडेशन अध्यक्ष) रहीं, जबकि रिंकी प्रधान, कृपा जैमिनी, मंजू सोमानी, मंजू यादव व परीशा शर्मा विशिष्ट अतिथि रहीं। नारनौल से आईं चमन हरित और सपना गुप्ता को भी समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन की पीआरओ नीरू भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी पहुंचीं और लोक संस्कृति में रंग गईं। अतिथियों का स्वागत भावना शर्मा व चित्रा भारद्वाज ने पारंपरिक रीति-रिवाज से किया।

दिव्य ज्योति संस्थान से पहुंची दीदी न ने तीज के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से समझाया। संस्था की उपाध्यक्ष सुमन चौहान ने फाउंडेशन की सामाजिक गतिविधियों का विवरण साझा किया।

कार्यक्रम में सरोज यादव, शशि जुनेजा, मधु गुप्ता, सुमन शर्मा, हेमा आहूजा और मनीषा यादव ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। निशा राठौर, चित्रा भारद्वाज, शशि जुनेजा, गरिमा भारद्वाज व सुनीता के रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन की जिम्मेदारी बखूबी नीरू भारद्वाज ने निभाई।

मुख्य अतिथि दीपा भारद्वाज ने कहा: “हर महिला में प्रतिभा होती है, बस जरूरत है उसे पहचानने और मंच देने की। आशियाना फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं को एकजुट कर आत्मविश्वास और स्वाभिमान को मजबूत करना है।”

 

कार्यक्रम में पेड़ों पर झूले, पारंपरिक व्यंजन, और सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। समापन पर मंजू सोमानी ने सभी को तीज और सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेज कर रखना चाहिए।

उल्लेखनीय उपस्थितियाँ:
विन्नी शर्मा, मनीषा कंचन, एकता, लक्ष्मी सारथी, आँशु आहूजा, रजनी, अंजू, पूनम, पूजा, ममता, ललिता, श्वेता, प्रेमलता सहित अनेक महिलाओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129