स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में टॉप टेन सूची में शाहाबाद नगरपालिका शामिल

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

मण्डल में दूसरा और प्रदेश में मिला दसवां स्थान

शाहाबाद।गुरूवार को शासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया गया जिसमें शाहाबाद नगरपालिका ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल रहने का गौरव प्राप्त किया है।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणाम में नगर पालिका परिषद शाहाबाद को अपनी जनसंख्या श्रेणी (50 हजार से 3 लाख) में राष्ट्रीय स्तर पर 109वाँ,प्रदेश में दसवां स्थान व मण्डल में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।इससे पहले सन् 2019 में भी शाहाबाद नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप टेन में चयनित हुई थी जिसके लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ था।सूची में स्थान पाने पर नगर पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो ने कहा कि नगरवासियों के सहयोग से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में पालिका ने अच्छा स्थान प्राप्त किया उन्होंने इसके लिए नगर के समस्त सम्मानित नागरिकों का आभार व्यक्त किया।अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये निर्धारित कुल 12500 अकों में गार्वेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में प्रथम स्टार व ओ०डी०एफ० प्लस . में सफलता प्राप्त करते हुये नगर पालिका परिषद शाहाबाद को 9004 अंक प्राप्त हुये है।इस उपलब्धि के लिए ईओ ने पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो और समस्त सभासदों का आभार जताया और कहा कि यह उपलब्धि समस्त पालिका कर्मचारियो,स्वच्छता सेनानियों एवं आम जनमानस के सहयोग से प्राप्त हुई है सभी ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ किया है जिसके कारण नगर पालिका परिषद शाहाबाद को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।नगर पालिका के सभी सभासदों ने भी इस उपलब्धि के लिए हर्ष व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129