कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुन्ज,मथुरा में हुआ पर्यावरण संगोष्ठी एवं पौधारोपण का कार्यक्रम। 

निर्भय यादव मथुरा

कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुन्ज,मथुरा में हुआ पर्यावरण संगोष्ठी एवं पौधारोपण का कार्यक्रम।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री उमेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता हेतु विद्यालय में एक पर्यावरण गोष्ठी एवं पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत परम श्रद्धेय कृष्ण चंद्र गांधी जी एवं विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।

 

इस अवसर पर *पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की मथुरा महानगर शैक्षिक संस्थान प्रमुख श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा ही दुनिया की सुरक्षा है।साथ ही उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान दी और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा पर्यावरण वन और जलवायु मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित हो रही राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता (NSPC)के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी प्रदान दी और उस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए सभी छात्रों एवं उनके परिवारीजनों को सम्मिलित होने का आह्वान किया।*

*विद्या भारती के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्री राजवीर सिंह द्वारा एक पर्यावरण कविता के माध्यम से पर्यावरण की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में समझाते हुए बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा से ही हम सभी का अस्तित्व निर्भर है। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे “एक पेड़ मां के नाम”अभियान की जानकारी छात्रों को दी एवं छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के टिप्स भी दिए।*

खेल जगत समाचार संपादक श्री रतन कुमार गुप्ता ने छात्रों को खेल से संबंधित विभिन्न जानकारी देते हुए बताया नियमित खेल खेलने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है। इस लिए हम सभी को नियमित रूप से रोजाना 01 घंटे खेल अवश्य खेलना चाहिए।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार एवं विद्यालय के पर्यावरण प्रभारी श्री निधीश अग्रवाल के निर्देशन में पौधरोपण किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन और आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार सिंह द्वारा किया गया एवं पधारे अतिथियों का परिचय उप प्रधानाचार्य श्री राजीव पाठक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री निरंजन,श्री रामशर्मा,श्री राजीव पाठक,श्री विनय कुमार,श्री केशव सिंह,श्री सोम कुमार,श्री उमेश शर्मा,श्री लोकेश अग्रवाल,श्री नरेन्द्र कुमार,श्री निधीश अग्रवाल,श्री महेश चन्द्र शर्मा,श्री मुनेश कुमार,श्री सीताराम बघेल,श्री अमृत सिंह,श्री विजय शर्मा,श्री रविन्द्र प्रताप सिंह, श्री जगवीर सिंह,श्री विजयपाल सिंह,श्री नवीन सक्सेना,श्री बलराम शर्मा,श्री हितेश कुमार सिंह,दिव्या गुप्ता,डॉ.दीप्ति तिवारी,श्रीमती काजल भारद्वाज,श्रीमती रितु गौड़,श्रीमती नूतन वर्मा,श्री योगेश कुमार,श्री अभिलाष गौतम,श्री दिनेश शर्मा,श्री हेमन्त कुमार,श्री अनिल कुमार शर्मा,श्री मनोज कुमार,श्री राम कुमार,श्री कुमरपाल, श्री सूरजपाल सिंह,श्रीमती अनीता आदि सहित 600 छात्र उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129