जनपद हरदोई पुलिस द्वारा पीरामल फायनेन्स की टीम के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 06 दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

श्यामजी गुप्ता ब्यूरो हरदोई 

 

आज दिनांक 11.12.2023 को हरदोई पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम और जागरुकता हेतु 06 दिवसीय साइबर जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । जिसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा और वित्तीय साइबर धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरुक करना है। इस पहल के तहत नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया आउटरीच, बैनर, पम्पलेट और अन्य गतिविधियां शामिल होंगी।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पिरामल फायनेंस के साथ शुरू की गई इस पहल के अन्तर्गत अगले *06 दिनों में जनपद के 32 से अधिक स्थानों पर जाकर जनपदवासियों को जागरुक किया जाएगा। पिरामल फायनेंस के इन्फ्रास्ट्रक्चर (प्रचार वाहन,साउन्ड सिस्टम,पम्पलेट,बैनर और नाट्यकर्मी) के सहयोग से व्यापक जागरुकता कार्यक्रम कराया जा रहा है। जागरुकता कार्यक्रम से जनपद हरदोई का आम-जनमानस बडे पैमाने पर लाभान्वित होगा।

इस पहल का उद्देश्य है, उन अनुभवों और साइबर खतरों के बारे में जागरूक करना, जिनका लोग दैनिक स्तर पर सामना करते हैं और उन्हें सतर्क रहने और वित्तीय साइबर धोखाधड़ी का शिकार न होने के लिए शिक्षित करना। इसके अतिरिक्त, इसका उद्देश्य है, संभावित साइबर खतरों को पहचानने, निवारक उपाय करने, धोखाधड़ी वाली गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करने और लोगों को खुद को तथा अपने प्रियजनों को संभावित वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी । इसी क्रम में आज पुलिस कार्यालय हरदोई में सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों (ATM FRAUD, VIDEO CALL FRAUD, QR-CODE SCAN FRAUD, KYC UPDATE FRAUD आदि) से बचाव की जानकारी दी गयी। इसके उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा साइबर जागरूकता हेतु टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात व पुलिस कार्यालय का समस्त पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129