जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मध्यान्ह भोजन, स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण में दिखे सुधार, विद्यालयों मे छात्रों को मिले बेहतर वातावरण-जिलाधिकारी।

 

 

*मैनपुरी* 30 जून, 2025- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, निपुण भारत, मध्यान्ह भोजन, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की समीक्षा के दौरान खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रथम चरण के पेयरिंग विद्यालयों के छात्रों के अभिभावकों से संवाद कर उन्हें बच्चों को सबद्ध समीपवर्ती विद्यालयों में भेजने के लिए प्रेरित करें, कम छात्र संख्या के कारण विद्यालयों में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों पर भी प्रभाव पड़ता है, उन्हें समझाएं कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक होगी, उन विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण के साथ अन्य गतिविधियां भी बेहतर ढंग से संचालित होंगी, शिक्षकों की संख्या के साथ स्मार्ट क्लास, आई.सी.टी. लैब व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होने खंड शिक्षाधिकारियों से कहा कि निर्धारित मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति के साथ बच्चों के पंजीकरण पर विशेष ध्यान दें, स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत कोई भी लक्षित बच्चा पंजीकरण से शेष न रहे, विद्यालयों में पंजीकरण छात्रों की उपस्थिति सुधरे, विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण में सुधार हो।

श्री सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान खंड शिक्षाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक के सभी प्राथमिक विद्यालय 19 पैरामीटर्स से संतृप्त रहें, जानकारी करने पर पाया कि अभी जनपद के 151 विद्यालय दिव्यांग शौचालय, 36 विद्यालय टाईलीकरण, 51 विद्यालय किचिन शैड एवं 02 विद्यालय बालक यूरिनल से असंतृप्त हैं, जिस पर उन्होंने टाईलीकरण, बालक यूरिनल का कार्य कंपोजिट ग्रांट से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होने समेकित शिक्षा की जानकारी करने पर पाया कि 2449 लक्ष्य के सापेक्ष 2270 बच्चों के चिन्हांकन की कार्यवाही की जा चुकी है, 27 स्पेशल एजुकेटर द्वारा चिन्हित बच्चों में सुधार हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद के जर्जर 148 विद्यालयों के सापेक्ष टेक्निकल कमेटी द्वारा 86 विद्यालयों की रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गयी है जबकि अभी 62 विद्यालयों की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है, जिस पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता आर.ई.एस., सहायक अभियंता लोक निर्माण, लघु सिंचाई को आदेशित करते हुए कहा कि तत्काल शेष विद्यालयों की रिपोर्ट बी.एस.ए. को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों, जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन को आदेशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में मीनू के अनुसार छात्रों को उत्तम क्वालिटी का मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाए, तेल-मसाले की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, निर्धारित दिवस को दूध, मौसमी फल भी बच्चों को खिलाया जाए, जिला समन्वयक एम.डी.एम. ने बताया कि 01 जुलाई से विद्यालय खुल रहे हैं, सभी विद्यालयों में खाद्य सामग्री भेजी जा चुकी है, छात्रों को निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने समीक्षा के दौरान पाया कि अभी 01 लाख 03 हजार 50 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष अब तक 88 हजार 622 छात्रों के आधार लिंकेज का कार्य पूर्ण हो चुका है, अभी 14 हजार 428 छात्रों के आधार लिंक होने से शेष हैं, जिसमें सर्वाधिक 2164 छात्र विकास खंड कुरावली क्षेत्र के शेष हैं, जिस पर उन्होने खंड शिक्षाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर अवशेष छात्रों के आधार प्राथमिकता पर लिंक कराये जायें ताकि उन्हें शिक्षा विभाग की संचालित योजना का लाभ मिल सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, प्राचार्य डॉयट मनमोहन शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिओम बाजपेई, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका विद्यालय मानपुरहरी सुलक्षणा शर्मा, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129