कुतुबपुर बना गंदगी का गढ़, झागयुक्त गंदा पानी पीने को मजबूर हैं लोग, प्रशासन की अनदेखी से नारनौल फ्लाईओवर के नीचे का इलाका बना ‘ब्लैक स्पॉट’

राजेश भारद्वाज स्टेटहेड हरियाणा

रेवाड़ी, 3 जून। नगर परिषद रेवाड़ी के अधीन वार्ड नंबर 24 के कुतुबपुर क्षेत्र की हालत इन दिनों बेहद खराब बनी हुई है। नारनौल-रेवाड़ी फ्लाईओवर से लगती साइड रोड के नजदीक नालियों में गंदगी का अंबार जमा है, और पाइप लाइनों से झागयुक्त सीवर का पानी घरों तक पहुंच रहा है। इससे मजबूरी में स्थानीय निवासी वही गंदा पानी पीने और इस्तेमाल करने को विवश हैं, जिससे बीमारियां तेजी से फैल रही हैं।

 

स्थानीय निवासी भगवत दयाल जाजोरिया ने बताया कि दो दिन पहले पीने के पानी की टंकियों से झागयुक्त पानी आने लगा, जिससे न केवल पीना, बल्कि कपड़े धोना भी मुश्किल हो गया। जब इसकी सूचना लाइनमैन हंसराज को दी गई तो उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा, “गंदा पानी आ रहा है तो मैं क्या करूं?” इस बयान से जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और संवेदनहीनता साफ जाहिर होती है।

 

इस क्षेत्र में सीवर लाइन अब तक नहीं डाली गई है। जगह-जगह से पानी की पाइप लाइनें टूटी हुई हैं, और कई घरों में सीवर का गंदा पानी वापस लौट आता है। स्थिति इतनी खराब है कि पुल के नीचे का यह इलाका नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी और स्टेट हाईवे अथॉरिटी की आपसी तालमेल की कमी के चलते ‘ब्लैक लिस्टेड’ हो चुका है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी केवल औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं। क्षेत्र में न कोई सफाई होती है, न ही कोई ठोस कार्रवाई। पार्षद, ठेकेदार और अधिकारी इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं विधायक लक्ष्मण यादव भी इस मामले में निष्क्रिय नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि विधायक ने एक बार सीवर लाइन की मांग को जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को भेजा था, लेकिन अधिकारी के तबादले के बाद वह मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

 

कुतुबपुर के निवासियों ने एक बार फिर विधायक लक्ष्मण यादव से अपील की है कि वह नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग को सख्ती से निर्देश दें, ताकि इस क्षेत्र में पहले सीवर लाइन डाली जाए, फिर पीने के पानी की नई लाइन बिछाई जाए और अंत में साइड रोड का निर्माण कराया जाए।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह हालात इसी तरह रहे तो रेवाड़ी को इंदौर बनाने का सपना महज दिखावा बनकर रह जाएगा। जरूरत है कि जनस्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद पर सख्त कार्रवाई की जाए और कुतुबपुर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129