बिजली कटौती और बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ बलरामपुर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर

 

जनपद बलरामपुर मे मंगलवार को जिले में व्याप्त बिजली कटौती संकट और बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन वा ज्ञापन अधिशाषी अभियंता बलरामपुर को दिया गया।

इसके उपरांत स्टीम पावर हाउस स्थित अधिशाषी अभियंता तुलसीपुर, और उतरौला से मिलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जब स्टीम पावर हाउस पहुंचे तब पता चला कि अधिशाषी अभियंता अभी नहीं आए हैं इसके उपरांत फोन मिलाने पर भी उनका फोन नहीं उठा जबकि समय लगभग एक बज रहे थे।

बलरामपुर धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार शहर में 24घंटे और गांवों में 18घंटे बिजली देने का दावा कर रही है और असलियत यह है कि प्रदेश और हमारा जिला भयंकर गर्मी के चपेट में हैं यहां तक कि स्कूलों में बच्चे गर्मी से बेहोश हो रहे हैं आम लोगों को हीट स्ट्रोक के कारण मौतें हो रही है और बिजली शहर में 10-12 घंटे कई ट्रिप में और गांवों में 5-6 घंटे कई ट्रिप में मिल पाती है अब या तो योगी जी सरकार नहीं चला पा रहे हैं या पिछले सात सालों में इन्होंने कोई कार्य बिजली के लिए नहीं किया जिसकी वजह से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है वर्तमान सरकार पूरी तरह फेल है ना बिजली दे पा रही है ना मंहगाई कम कर पा रही है और ना कानून व्यवस्था ठीक कर पा रही है अपने जीवन में मैंने इतनी कमजोर सरकार नहीं देखी जिसकी उसके ही सरकार में मुख्यमंत्री लुंज-पुंज स्थिति में हो।

महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा उत्तर प्रदेश में पूरे देश से सबसे मंहगी बिजली का रेट है ऊपर से इतनी जानलेवा गर्मी में बिजली व्यवस्था तू चल मै आता हूं जैसा है बिजली गांवों में तो राम भरोसे है और शहरों के लोग पूरी तरह त्रस्त हैं इस सरकार में मुख्यमंत्री बनने वालों की होड़ लगी हुई है कोई दिल्ली दौड़ रहा है तो को गोरखपुर मनौती कर रहा है लेकिन जिस जनता ने वोट दिया उसकी समस्याओं को कोई देखने वाला कोई नहीं है जनता परेशान है और घूसखोरी, करके अधिकारी और सत्तासीन नेता मस्त हैं । पीसीसी डाक्टर पंकज गुप्ता ने कहा कि सरकार ही राम भरोसे चल रहा है तो बिजली व्यवस्था चौपट रहेगी ही

उपाध्यक्ष डाक्टर प्रतीक मिश्रा ने कहा कि यह सरकार बेरहम है लोगों से बिजली बिल तो सबसे महंगा ले रही है और इनकी टीम दिनभर प्लास लिए लोगों का कनेक्शन बकाया के नाम पर काट रहे हैं इनको यह नहीं पता है कि जनता इनका भी कनेक्शन काटने वाली है जनता इस सरकार से और इस बिजली व्यवस्था से पूरी तरह ऊब चुकी है और 2027का इंतजार कर रही है इस बार इनको कनेक्शन काट कर सत्ता में बाहर करेगी।

प्रवक्ता घनश्याम मिश्रा ने कहा कि जब गर्मी में लोगों को बिजली पानी की आवश्यकता है तब यह लोग खुद एसी में बैठकर ऐसो आराम कर रहे हैं लोगों का जीना दूभर है गर्मी और मंहगाई से हमारे मुख्यमंत्री जी तो झूठ बोलने में माहिर हैं लेकिन उनकी बातें खुद उनके अधिकारी ही नहीं सुन रहे हैं और जनता को लूटने में मस्त हैं।

इस अवसर पर धरना को उपाध्यक्ष अमिरका प्रसाद कुरील, महामंत्री अवधेश पाल सिंह, अजीत सिंह सादुल्ला खान, राजेश ओझा केदारनाथ पाण्डेय, धर्मेंद्र मिश्रा डाक्टर खलीलुल्लाह सहित दर्जनों लोगों ने संशोधित किया इस अवसर पर विनोद मिश्रा,विशाल कश्यप, मोहम्मद जमील,हफीजुल्ला सिद्दीकी, फग्गू मनोज कुमार, रामदीन, रमेश कुमार इज़हार अहमद अब्बू सहमा विश्वनाथ यादव, बृजेश कुमार चौहान,साहबाज खान राजेश कुरील समीर सिद्दीकी, शैलेन्द्र सिंह सीलू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129