राज्यपाल से मिला बाबू बालमुकुंद गुप्त परिषद् का प्रतिनिधिमंडल, ग्रंथावली और साहित्य भेंट कर दिया निमंत्रण

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

रेवाड़ी: नारद जयंती के अवसर पर हिंदी पत्रकारिता के अग्रदूत बाबू बालमुकुंद गुप्त की स्मृति में कार्यरत ‘बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद्’ के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार शाम राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को गुप्त जी की ग्रंथावली, साहित्यिक कृतियाँ एवं रेजांगला शौर्य गाथा भेंट की तथा आगामी 18 सितंबर को रेवाड़ी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय साहित्यिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया।

 

परिषद महासचिव सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि इस अवसर पर परिषद् व प्रदेश सरकार द्वारा गुप्त जी की स्मृति में चल रही परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा ने किया, जबकि संयोजन हरियाणा पत्रकार संघ अध्यक्ष केबी पंडित ने किया।

 

प्रतिनिधिमंडल में परिषद संरक्षक अधिवक्ता नरेश चौहान ‘राष्ट्रपूत’, अध्यक्ष ऋषि सिंहल, महासचिव डॉ. प्रवीण खुराना एवं समाजसेवी विक्रम सिंह चौहान शामिल रहे। उन्होंने राज्यपाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डॉ. त्रिखा ने गुप्त जी के उर्दू पत्रकारिता में योगदान, श्री पंडित ने हिंदी पत्रकारिता में योगदान, और नरेश चौहान ने उनकी जन्मस्थली गुड़ियानी स्थित हवेली एवं परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. प्रवीण खुराना ने उनके साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला, जबकि अध्यक्ष ऋषि सिंहल ने हवेली में संग्रहालय व ई-लाइब्रेरी, विश्वविद्यालयों में पीठ स्थापना, तथा साहित्य सदन व शोध संस्थान की लंबित परियोजनाओं का विवरण साझा किया।

 

राज्यपाल दत्तात्रेय ने गुप्त जी के राष्ट्रवादी विचारों और साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि साहित्यकार व पत्रकार समाज निर्माण की आधारशिला होते हैं, और उनके योगदान को चिरस्थायी बनाने के लिए नवाचारी प्रयास जरूरी हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129