सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जे की दशा में राजस्व कर्मी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर होगी प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी।

भूमि संम्बन्धी विवादों को मौके पर जाकर किया जाये निस्तारित, दुबारा कब्जा करने वालों के विरूद्व दर्ज करायी जाये प्राथमिकी-अंजनी कुमार

 

मैनपुरी 10 मई, 2025-जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा के साथ थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली सदर, थाना बिछवां में फरियादियों की शिकायतें सुनने के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि थाना दिवस में अधिकांश शिकायतें सार्वजनिक, निजी भूमि पर अवैध कब्जों की प्राप्त हो रही है, राजस्व, पुलिस विभाग अधिकारी, कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित कर सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करें, किसी भी दशा में कहीं भी सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड, विद्यालय की भूमि, खलिहान, चारागाह, खाद के गड्डों, तालाब की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा न रहे। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा की शिकायत है प्राप्त हो रही है, जिससे प्रतीत होता है कि राजस्व कर्मियों द्वारा धरातल पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि भविष्य में कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जे की शिकायतें प्राप्त हुई तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दंडात्मक कार्यवाही होगी।

श्री सिंह ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों पर थाने से ही राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजी जाय और यथासम्भव उसी दिन समस्या का निदान किया जाये ताकि फरियादी को तत्काल राहत मिले, और आमजन के बीच संदेश पहुंचे कि शासन-प्रशासन उनकी शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण के प्रति संवेदनशील है। थाना बिछवों में जन शिकायतें सुनने के दौरान जब शाहजहांपुर नि. रघुनाथ सिंह सेवानिवृत्त हवलदार ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि आर.सी.सी सार्वजनिक मार्ग पर गांव के दबंग योगेंद्र, टिंकू ने पक्की नॉंद बनाकर रास्ते में जानवर बांधकर रास्ते को अवरुद्ध किया गया है जिस कारण आवागमन में असुविधा हो रही है, सार्वजनिक मार्ग को खुलवाने के लिए कई प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक सार्वजनिक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आम रास्ते आम लोगों के आवागमन के लिए हैं, आम रास्तों पर किये गये अनाधिकृत कब्जों को तत्काल हटवाया जाए साथ ही दबंगई के बल पर सीसी मार्ग पर नाद, खूटा लगाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।

सुल्तानगंज नि. शेर सिंह ने गाटा संख्या 236, 238 पर किए गए अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, नगला धुरा, सुल्तानगंज नि. नरेंद्र सिंह ने गाटा संख्या 1039 चकमार्ग पर मिट्टी डलवाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी भोगांव को पृष्ठाकिंत करते हुए निर्देशित किया कि चकमार्ग को तत्काल अतिक्रमण मुक्त करायें, खंड विकास अधिकारी प्राथमिकता पर चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, के अलावा अनिल सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129