कांग्रेस के टिकट वितरण पर वेदप्रकाश विद्रोही की प्रतिक्रिया: सामंजस्य और संतुलन का संदेश

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड स्वतंत्र प्रबोध

 

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जो 90 उम्मीदवार मैदान में उतारे है, वे सभी वर्गो, समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले है और साथ में पार्टी के विभिन्न नेताओं के बीच सामंजस्य व संतुलन बनाने का संदेश देते है। विद्रोही ने कहा कि 2556 टिकट आवेदकों के बीच व सभी वरिष्ठ पार्टी नेताओं के बीच सामंजस्य बनाकर कांग्रेस नेतृत्व ने यथासंभव मजबूत, टिकाऊ व जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के सभी उम्मीदवार भाजपा की तुलना में इक्कीस व जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले है। इन उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस को पूर्ण विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व समर्थन से कांग्रेस हरियाणा में सत्ता कीे वापसी करेगी। विद्रोही ने कहा कि जिन कांग्रेस नेताओं की मजबूत दावेदारी होते हुए भी पार्टी टिकट नही दे पाई, उन नेताओं को पार्टी व जनहित में अपनी निजी महत्वकांक्षा को त्याग करके कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए ताकि जनभावना के अनुरूप भाजपा को हरियाणा की सत्ता से खदेडने में कोई कोर कसर बाकी नही रहे। यह भी कटु सत्य है कि कुछ स्थानों पर जिन नेताओं को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है, उनसे अच्छे उम्मीदवार टिकट से वंचित रह गए। विद्रोही ने कहा कि पार्टी के सामाजिक व राजनीतिक संतुलन बनाने सभी वर्गो, समुदायों, नेताओं को महत्व देना पडता। इसके चलते एक-आध जगह कमी रह जाना भी स्वभाविक है। ऐसी स्थिति मेें हरियाणा के सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखाकर मिलकर न केवल चुनाव लडना है अपितु इस लक्ष्य के साथ काम करना है कि जनविरोधी, फासिस्ट भाजपा को जनआशीर्वाद से हर हालत में हरियाणा की सत्ता से न केवल खदेडना है अपितु प्रदेश में भाजपा को राजनीतिक रूप से इतना कमजोर करना है कि जनविरोधी, पूंजीपतियों की दलाल, नफरत, बटवारे, षडयंत्र, अफवाह की राजनीति करने वाली भाजपा हरियाणा के राजनीतिक पटल पर फिर से उभर ही न सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129