आवंटित पट्टों पर पट्टेदार रहें काबिज, धारा-24 में पक्की पैमाइश के उपरांत पुनः कब्जा करने वालों को भू-माफिया में चिन्हित कर दर्ज करायी जाये प्राथमिकी- जिलाधिकारी।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी।

 

मैनपुरी 03 मई, 2025- संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के सम्मुख जब मु. जगत नगर नि. सूबेदार सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसे 1976 में गाटा संख्या-862 में 04 बीघा का पट्टा आवंटित हुआ था, तब से उक्त भूमि पर लगातार काबिज रहा, अगस्त 2021 में किसी फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर उक्त गाटा संख्या का वंदना देवी को अवैध ढंग से बैनामा कर दिया गया, शिकायतकर्ता ने फर्जी तरीके से कराये गये बैनामे को निरस्त कराकर आवंटित पट्टे पर कब्जा दिलाने की मांग की, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी भोगांव को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकरण की स्वयं गहनता से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें यदि किसी पर भी व्यक्ति द्वारा फर्जी बैनामा किया गया हो तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों को पट्टे आवंटित हुए है,ं उसी भूमि पर पट्टेदार ही काबिज रहे, कहीं भी पट्टे की भूमि पर अनधिकृत कब्जा न रहे, सभी क्षेत्रीय लेखपाल सुनिश्चित करे।

श्री सिंह के सम्मुख जब मल्लामई बेवर नि. वीरेंद्र सिंह ने अपने शिकायती पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि धारा-24 के तहत पक्की पैमाइश के बाद गाटा-संख्या 1668, 1669 में मुड्डी लगाई जा चुकी थी, पक्की पैमाइश के बावजूद विपक्षी पतिराखन लाल, देवदत्त, नवाब सिंह ने दबंगई, गुंडई के बल पर मुड्डी उखाड़ कर पुनः कब्जा कर लिया, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पक्की पैमाइश के बाद पुनः कब्जे की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, पैमाइश के बाद मुड्डी उखाड़ कर पुनः कब्जा करने वालों के विरुद्ध भू-माफिया के तहत सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जाये, ऊपर टीला भोगांव नि. प्राची देवी ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि वह बेहद गरीब है और उसके पास रहने के लिए पक्का आवास नहीं है, पात्र होने के बावजूद भी उसे अभी तक आवास योजना में लाभान्वित नहीं कराया गया है, भोगांव में निर्मित काशीराम आवास कॉलोनी में आवास खाली है, प्रार्थिनी को उक्त आवासों में से एक आवास आवंटित किया जाए, जिस पर उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत की जांच कर पात्रता के अनुसार कार्यवाही कर 01 सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करें।

आज जन-सुनवाई के दौरान भोगांव क्षेत्र के 34 शिकायतकर्ताओं ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निदान कर शिकायतकर्ता को राहत प्रदान की, ग्राम फतेह नि. राम सेवक ने भूमि गाटा संख्या-829 की पैमाइश कराकर कब्जा व दखल दिलाये जाने, ब्योंति कलां नि. रामबाबू ने आम रास्ते पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, मौजा चिरावर नि. अजीत कुमार ने भूमि गाटा संख्या-1046 पर अनाधिकृत रूप से किये गये कब्जे को हटवाये जाने, नगला खरा नि. कालिका प्रसाद ने दबंगों द्वारा अवैध रूप से खनन कर मिट्टी उठाये जाने, नगला छती, मौजा गंगरवाला नि. सुषमा देवी ने दबंगई, गुण्डागर्दी के बल पर किये गये कब्जे को खाली कराये जाने, ग्राम कुरारी नि. सुषमा देवी ने निजी जगह में निर्माण कार्य में अनिल, सुनील द्वारा वाधा उत्पन्न करने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा, उप जिलाधिकारी न्यायिक राम नारायण, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, डी.सी. मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र, एस.ओ.सी. चकबंदी भूपेन्द्र कुटियाल, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, तहसीलदार भोगांव गौरव कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129