विद्यालय में अव्यवस्थाओं के चलते छात्राओं पर छाया संकट

श्यामजी गुप्ता ब्यूरो हरदोई

उज्जवल भविष्य के बच्चों पर किया जा रहा खिलवाड़

 

हरदोई टोडरपुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टोंडरपुर में अव्यवस्थाओं के चलते छात्राओं पर संकट बना हुआ है,चिल चिलाती धूप से परेशान छात्राएं विद्यालय से बाहर पानी पीने पर मजबूर है, छात्राओं ने बताया वॉटर टैंक कई वर्षों से खराब पड़ा है, विद्यालय में लगभग 350 से अधिक छात्राएं अध्ययन रत के चलते ना तो अध्यापक पर्याप्त हैं और ना ही पर्याप्त कमरों की व्यवस्था है I जो भी कमरे बने हैं वह जर्जर हालत का शिकार हैं बारिश के समय पानी टपकता रहता है, बरसों से खराब पड़ी पानी की टंकी में कीड़ों मकोड़ों की भरमार है, चारों तरफ से गंदगी व्याप्त है,जब इस विद्यालय की ऐसी स्थित है तो यहां की छात्राओं पर क्या गुजर रही होगी,जहां हरे भरे वृक्षों का होना, फुलवारी से बगीचा बना होना,खेल मैदान होना, ऐसी कोई व्यवस्था ना होने के कारण विद्यालय अधूरा पड़ा है ,यहां के अध्यापकों की कमी होने के कारण शिक्षा भी अधूरी है I जब विद्यालय का भविष्य ही सुरक्षित नहीं है तो विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं का भविष्य उज्जवल कैसे सुरक्षित होगा, दूर- दराज से आने वाली छात्राएं असुरक्षित हैं ,जहां सरकार कह रही है कि शिक्षा को बेहतर बनाएं लेकिन यहां उच्च अधिकारियों की मौन दशा देखकर छात्राओं का उज्जवल भविष्य खतरे में है I

 

प्रधानाध्यापक वंदना बड़वाल ने बताया कि हमें लगभग 8 वर्ष यहां बीत चुके हैं, तब से अभी तक विद्यालय में कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया है I विद्यालय की सभी छत जर्जर हो चुकी है, नीचे फर्श टूटी हुई है ,बारिश के समय पानी टपकता रहता है, विद्यालय में एक हफ्ता पहले ही एडमिशन पूरे हो चुके हैं ,पूर्व में 350 बच्चे पढ़ते थे ,अब 20 तारीख के बाद में पता चलेगा कि कितने बच्चे हैं अभी संख्या नहीं बता सकते, विद्यालय में तीन अध्यापक हैं एक अध्यापक अटैच कर रखा है I

 

कमालपुर के प्रधान चांद खां ने बताया कि मधू पुत्री रामलखन निवासी मोहद्दीनपुर कक्षा 9 में दाखिला कराने मैं 29 अप्रैल 2025 को वहां पर गया था, जहा पर हमसे विद्यालय की अव्यवस्थाओं के संबंध में कहकर कहा कि यहां एडमिशन पूरे हो चुके हैं अब नहीं हो पायेगा, जबकि पिता विद्यालय के 1 महीने से चक्कर लगा रहा था, इस विद्यालय में जिम्मेदारों की मनमर्जी चल रही है I यह विद्यालय अर्थव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है, शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है I

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129