मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय दिलावरपुर भटकर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण,जारी किए निर्देश

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहांपुर 

 

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया | सर्वप्रथम उन्होंने बायोमैट्रिक इंस्टॉलेशन की गतिमान प्रक्रिया के विषय में जानकारी ली | उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम को निर्देश दिए हैं कि खराब इमारत के स्थान पर नई इमारतें बनाने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेज दें | उन्होंने अस्पताल में रखी जर्जर अलमारी को भी बदलवाने हेतु निर्देशित किया | टूटे-फूटे तथा बंद पड़े शौचालय एवं पार्किंग की बदहाल व्यवस्था को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्ति की तथा ए ओ /नाजीर का जवाब तलब करने के निर्देश दिए| बंद पड़े शौचालय को पुनः संचालित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने टीबी क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। क्लीनिक में स्थित डॉटस सेंटर जाकर उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रहे इलाज के बारे में फीडबैक लिया | मरीजों से मिलने वाला फीडबैक संतोषजनक रहा | जिलाधिकारी ने मरीजों को वितरित की जाने वाली पोषण सामग्री को भी देखा | उन्होंने सामग्री वितरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्थित हेल्थ एटीएम का भी निरीक्षण किया | उन्होंने हेल्थ एटीएम के संचालन की प्रक्रिया के विषय में जानकारी ली | वहां पर उपस्थित मरीजों से अस्पताल में मिल रहे इलाज के विषय में फीडबैक लिया| जिलाधिकारी ने जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया | कार्यालय में व्याप्त गंदगी को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की तथा साफ सफाई हेतु निर्देशित किया | जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों को मिलने वाली मदद सामग्री के वितरण के विषय में जानकारी ली तथा वितरण रजिस्टर को भी देखा | इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय जिला वैक्सीन भंडार पहुंचे और वहां पर वैक्सीन्स के रखरखाव का निरीक्षण किया | डीएम ने सभी दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय दिलावरपुर भटकर का औचक निरीक्षण किया। शिक्षामित्र शकील खान विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए | विद्यालय में वाटर सप्लाई की व्यवस्था संतोष जनक ना मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका श्रद्धा पांडे को जल्द से जल्द इसे सुव्यवस्थित करने हेतु निर्देश दिए | विद्यालय में उपस्थित कुछ बच्चे बिना यूनिफार्म के उपस्थित थे, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि प्रधानाध्यापिका, ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी अभिभावकों के साथ बैठक करके इस समस्या को सुलझाएं।जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ सफाई तथा सौंदरीकरण कराने हेतु प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129