नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव की तैयारियां पूर्ण

रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के कल दिनांक 29 अप्रैल को होने वाले त्रिवार्षिक निर्वाचन को लेकर तैयारीयों को अन्तिम रूप दिया गया तथा निर्णय लिया गया कि पहलगाम हमले में मृत्य भारतीयों के प्रति श्रद्धांजलि हेतु आगामी एक मई को मथुरा बन्द में व्यापार मण्डल निर्णायक भूमिका निभायेगा विगत दिनों व्यापार मण्डल के संगठन मंत्री हेमेन्द्र गर्ग की हत्या होने के लगभग 8 दिन बाद भी लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही ना किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया ।

मण्डल के चुनाव अधिकारी जगदीश गुप्ता व सहायक चुनाव अधिकारी राजनारायण गौड़ ने बताया कि मथुरा के सबसे पुराने व सबसे अधिक व्यवसायी समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस व्यापार मण्डल में तीन दर्जन से अधिक क्षेत्रीय व्यवसायी समिति व अन्य व्यापारी से जुड़ी समितियों पंजीकृत है प्रत्येक समिति से पाँच व्यापारी प्रतिनिधियों को वोट डालने का अधिकार होगा इसके साथ ही आजीवन सदस्य वोट डाल पायेगें इस प्रकार लगभग दो सौ व्यापारी प्रतिनिधि आठ पदो ंके लिये मतदान कर नगर पदाधिकारीयों का चुनाव करेगें यह निर्वाचन प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से महाराजा अग्रसेन चैक मसानी स्थित चित्रकूट पर सम्पन्न होगें ।

नगर अ/यक्ष रमेश चतुर्वेदी व नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल द्वारा विगत दिनों पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग करते हुये मृत्य आत्माओं की शन्ति व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आगामी एक मई को मथुरा बन्द में पूर्ण सहयोग की घोषणा करते हुये सभी क्षेत्रीय ईकाइयों व सहयोगी ईकाईयों को बन्द में पूर्ण समर्थन के निर्देश दिये ।

सहमहामंत्री रामचन्द्र खत्री व वरिष्ठ मंत्री शशिभानु गर्ग ने कहा कि लगभग आठ दिन होने के बाद भी उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आष्वासन के बाद भी अभी तक व्यापारी नेता हेमेन्द्र गर्ग की हत्या होने में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही ना किये जाने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है व जिलाधिकारी द्वारा हत्या में पूर्व व्यापारी नेता हेमेन्द्र गर्ग द्वारा दिये गये तीन दर्जन से भी अधिक प्रार्थना पत्रों की जांच के लिये बनाई गयी हाईपावर कमेटी कि जांच में बड़े-बड़े अधिकारीयों के भी नाम नहीं बचाये जाये अन्यथा व्यापार मण्डल को आन्दोलन को विवश होना पड़ेगा ।

सभी क्षेत्रीय समितियों के प्रतिनिधियों आजीवन सदस्यों व वरिष्ठ व्यापारीयों से व्यापार मण्डल के गुरूमुखदास, दिलीप पाण्डे, सुनील साहनी, प्रेमशंकर अग्रवाल, नागेन्द्र वर्मा, मुकेश अग्रवाल, महावीर मिततल, राकेश अग्रवाल, मीनालाल बजाज, श्री भगवान चतुर्वेदी, विकास जिन्दल, अनिल सारवत, मुकेश बौहरे, अश्वनी गर्ग, हरीश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विशाल बंसल, नन्दकिशोर अग्रवाल, मुकेश गुप्ता आदि ने सभी से निर्वाचन में भाग लेने की अपील की हैं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129