पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मु. दरीबा स्थित हनुमान जी महाराज मंदिर के पर्यटन विकास, सौन्दर्यीकरण के कार्य का किया लोकार्पण

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी 19 अपै्रल, 2025- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मु. दरीबा स्थित हनुमान जी महाराज मंदिर के पर्यटन विकास, सौन्दर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण एवं रू. 137.98 लाख की लागत से नौंरगपुर स्थित सत्य कैलाश आश्रम के पर्यटन विकास एव सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि जनपद, प्रदेश में सनातन संस्कृति के विकास, भगवान राम के आदर्शों के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसे ही सदैव हनुमान जी की कृपा हम सब पर बरसती रहे ताकि जनपद लगातार उन्नति, संतृप्ति की ऊंचाईयों को छू सकें। उन्होने कहा कि जनपद के प्राचीन, पुरातात्विक महत्वों के धार्मिक स्थलों को पुराना स्वरूप दिलाने के लिए तेजी से कार्य हुये है, कई मंदिरों में जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि विगत 01 वर्ष में जनपद में तमाम विकास कार्य हुए, अगले 03 वर्षों में जनपद का चहूमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का गौरव विश्व में बढ़ा है, आज पूरी दुनिया हमारे देश की तरफ देख रही है, आज विश्व में सबसे बड़ी 05वीं अर्थव्यवस्था बन चुकी है और जल्द ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के करीब है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि जनपद के सर्वागींण विकास के लिए प्रदेश सरकार ने तमाम परियोजनाओं के लिए धनराशि अवमुक्त की है, नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं नगर के नक्शे को भव्य रूप प्रदान करने के लिए 22 किमी. लम्बा बाईपास निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है, जरामई से लेकर भोगांव तक नया बाईपास बन कर तैयार होगा, नगर पालिका क्षेत्र में 15 नई ग्राम समाज शामिल होंगे, लगभग 4.50 एकड़ का नयी आवास विकास की कॉलौनी विकसित होकर तैयार होगी उस समय हम सबके सामने नये स्वरूप में चमकता, दमकता भव्य स्वरूप लिये जनपद होगा और यह जनपद प्रदेश के विकसित जनपदों के लिए मिसाल बनेगा। उन्होने कहा कि पर्यटन विकास की तमाम योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित होने के फलस्वरूप सनातन संस्कृति को परम वैभव, ऊंचाईयों पर पहुंचाने के कार्य के साथ जनपद विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है।

जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि पर्यटन मंत्री के प्रयासों से ही जनपद के प्राचीन मंदिरों का कायाकल्प हो रहा है, इसी क्रम में आज नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण उन्हीं के प्रयासों से संभव हुआ है। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि प्रदेश, जनपद में सांस्कृतिक पुर्नउत्थान की लहर चल रही है, पर्यटन मंत्री के प्रयासों से बजरंगबली महाराज के मंदिर का सौन्दर्यीकरण हम सबको गौरवान्वित करने वाला क्षण है, बजरंगबली हर मुश्किल समय में हम सबकी रक्षा करते हैं।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के चेयरमैन महेश अग्निहोत्री, वीर सिंह भदौरिया, अनुजेश यादव, बीनू बसंल, सुनील अग्रवाल, आराधना गुप्ता, मनोरमा सिंह, विकास चौहान, धीरू राठौर, करन पाल सिंह चौहान, अमित गुप्ता, प्रदीप राज चौहान, अगम चौहान, राजेश गोयल, ग्रीश चन्द्र गुप्ता, अरूण गुप्ता, कल्लू, दिनेश चन्द्र, दीपक चौहान, महंत गीतमदास, सौरभ सक्सैना, राहुल सक्सैना, अशोक कुमार, उदयवीर यादव आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129