तमाम प्रयासों के बावजूद जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होना अफसोसजनक, सम्बन्धित अधिकारी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में करें सम्मलित प्रयास- जिलाधिकारी।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मद्द हेतु आमजन को किया जाये जागरूक, घायल व्यक्तियों की मद्द करने वालों को गुड सेमेटरन योजना में किया जाये पुरस्कृत- अंजनी कुमार।

 

 

मैनपुरी 18 अपै्रल, 2025- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद जनपद में जनवरी से लेकर अब तक सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के साथ मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है, आमजन में जागरूकता फैलाने एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के बाद भी सड़क दुर्घटनाएं रोकने में सफलता नहीं मिल पाना अफसोसजनक है। उन्होंने पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करें, जनपद में चिन्हित ब्लैक-स्पॉट पर प्राथमिकता पर साइनेज लगवाकर ब्लैक-स्पॉट समाप्त कर सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए, यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हो, डग्गेमार, ओवरलोड वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न हो, दुपहिया वाहनों पर हेलमेट न लगाने वालों, निश्चित संख्या से अधिक सवारी पाये जाने, चार पहिया वाहनों में सीट-बेल्ट न लगाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए, सभी मिलकर जनपद में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अपना योगदान दें।

श्री सिंह ने कहा कि लोगों को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने में सहयोग के लिए प्रेरित करें, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को गुड सेमेटरन योजना में पुरस्कृत किया जाए। उन्होने कहा कि मुख्य चौराहों के आस-पास कहीं भी सड़क के किनारे अनाधिकृत कब्जे न रहे, अभियान चलाकर मुख्य मार्गाे, चौराहा से अतिक्रमण हटाए जाएं, विद्यालयों में नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित कराकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार-पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग करने के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जनपद के समस्त विद्यालयों में यातायात नियमों का पालन करने हेतु छात्रों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाएं, यातायात नियमों की जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं का सहयोग लिया जाये।

उन्होंने जानकारी करने पर अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जनपद में 06 ब्लैक-स्पॉट चिन्हित किये गये थे, जिनमें से 03 पर कार्य कराया जा चुका है, शेष का ऑगणन तैयार कर मुख्यालय स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जा चुका है, स्वीकृति के उपरांत प्राथमिकता पर चिन्हित स्थलों पर कार्य कराया जायेगा, यूपीडा, एन.एच.ए.आई. के प्रतिनिधि ने बताया कि स्पीड नियत्रंण हेतु आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर 50-50 कि.मी. पर स्पीड कैमरे लगाये जाने का प्रस्ताव भी शासन स्तर पर लंबित है।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव ने बताया कि जनपद में माह मार्च 2024 में 53 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुईं, जिसमें 34 व्यक्तियों को अपनी जान गवांनी पड़ी जबकि इस वर्ष माह मार्च में 52 सड़क दुर्घटनाओं में 37 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी। उन्होने बताया कि माह मार्च 2025 तक ओवर स्पीड पर 73, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 1413, बिना सीट बैल्ट पर 762, रोंग साइड पर 64, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 108 तथा ओवर लोडिंग पर 285 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। उन्होने बताया कि आमजन में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता के उद्देश्य से परिवहन विभाग, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शहर के मुख्य स्थानों, विद्यालयों में जन-जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम निरतंर आयोजित कराये जा रहे हैं।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, यातायात निरीक्षक, एन.एच.ए.आई., यूपीडा के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129