मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की मासिक बैठक की समीक्षा की।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी 16 अपै्रल, 2025- मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वर्ष 2025 में वृक्षारोपण लक्ष्य शासन स्तर से प्राप्त हो चुका है, जिसकी पूर्ति हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद स्तर पर लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है, सम्बन्धित अधिकारी निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति हेतु तत्काल भूमि का चिन्हांकन, गड्ढा खुदान की सूचना निर्धारित प्रारूप पर वन विभाग को उपलब्ध करायें, गत वर्ष वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जो भी पौधे रोपित किए गए हैं, उनकी जीवितता पर विशेष ध्यान दिया जाए, संबंधित अधिकारी नियमित रूप से पौधा रोपण स्थलों का भ्रमण करें, जिन ग्रामों में ग्राम गंगा समितियों का गठन हो चुका है, वहां प्रतिमाह ग्राम गंगा समितियों की बैठकों का आयोजन कर ग्रामीणों को ठोस अपशिष्ट, गंदगी नहरों, नदियों में प्रवाहित न करने हेतु जागरूक किया जाए साथ ही प्रतिमाह बैठक का कार्यवृत्त प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा कि पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये, रोपित पौधों के नियमित सिंचाई, नराई, गुढ़ाई करायी जाये, रोपित पौधों का सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाये, वृक्षारोपण स्थलवार तैनात नोडल अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर रौपित पौधों की सुरक्षा, जीवितता के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही करंे।

सी.डी.ओ. ने कहा कि वर्ष 2025 में जनपद में 35 लाख 63 हजार 100 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लक्ष्य के अनुरूप विभागों को जनपद स्तर पर भी लक्ष्य आवंटित कर पौधा रोपण स्थलों का चयन, गढ्ढा खुदान की सूचना प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था लेकिन अभी बेसिक शिक्षा, कृषि, पशुपालन, उच्च शिक्षा, सहकारिता, पुलिस, उद्यान, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थल चयन की सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तत्काल स्थल चयन, गढ्ढा खुदान की सूचना उपलब्ध करायें। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को आदेशित करते हुए कहा कि अपर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र में ईसन नदी के दोनों ओर के किनारों का सीमांकन का कार्य प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुए कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रचलन रोके जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें, अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला जाए, एम.आर.एफ. सेंटर संचालित रहे ताकि कूड़े का बेहतर ढंग से निस्तारण हो सके। उन्होने उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों से कहा कि जनपद में चिन्हित 256 वेटलेंड की भूमि के चिन्हांकन हेतु अपने-अपने क्षेत्र में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वनिकी संजय कुमार मल्ल, उप जिलाधिकारी करहल, घिरोर, किशनी, कुरावली अंजलि सिंह, प्रसून कश्यप, गोपाल शर्मा, नितिन कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण कुमार शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन उप क्षेत्रीय वनाधिकारी राजीव दीक्षित ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129