रेवाड़ी को मिली बड़ी सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया एनएच-11 फोर लेन बाईपास का वर्चुअल उद्घाटन

राजेश भारद्वाज स्टेटहेड

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर जिला रेवाड़ी को मिला तोहफ़ा

 

रेवाड़ी, 14 अप्रैल: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिले के लिए एक बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने 14.40 किलोमीटर लंबे और 1069 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एनएच-11 फोर लेन बाईपास का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम यमुनानगर में आयोजित जनसभा के दौरान संपन्न हुआ।

 

इस उद्घाटन अवसर पर मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित कई सांसद और मंत्री उपस्थित रहे। रेवाड़ी में जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नेशनल हाईवे बाईपास के समीप बनाए गए विशाल पांडाल में किया गया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बाईपास के निर्माण से रेवाड़ी शहर में यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी। रेलवे फाटक, बाजार और चौराहों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और दिल्ली व नारनौल के बीच यात्रा का समय 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक कम हो जाएगा।

 

डीसी अभिषेक मीणा ने इस ऐतिहासिक अवसर पर खुशी जताते हुए कहा कि यह बाईपास जिला रेवाड़ी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। अब दिल्ली, नारनौल, झज्जर और कोसली की ओर से आने-जाने वाले वाहन सीधे अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे, जिससे शहरी यातायात का दबाव कम होगा।

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर ने जानकारी दी कि गुरुग्राम-पटौदी हाईवे का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और इसके दिसंबर 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है। यह हाईवे 46.11 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत करीब 900 करोड़ रुपये आंकी गई है।

 

इस अवसर पर एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सैफी, परियोजना निदेशक योगेश मित्तल, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, साइट इंजीनियर मोहित शर्मा, उप प्रबंधक प्रकाश तिवारी, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण तथा भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं स्थानीय नेता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129