मंत्री जयवीर सिंह ने ग्राम भांवत में पाण्डव कालीन महादेव मंदिर के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का किया लोकार्पण

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

मैनपुरी । 12 अपै्रल, 2025- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ग्राम भांवत में रू. 189.13 लाख की लागत से पाण्डव कालीन महादेव मंदिर के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करते हुये कहा कि महादेव बाबा की कृपा आप सब पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि 01 वर्ष पूर्व इस कार्य का शिलान्यास हुआ था और ठीक 01 वर्ष के भीतर संबंधित कार्यदायी संस्था ने कार्य पूर्ण कर आज लोकार्पण कराया, यह सब आदिनाथ भोलेबाबा की कृपा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उ.प्र. आज सनातन संस्कृति को संरक्षित करते हुये विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होने कहा कि कुछ वर्षाें पूर्व जनपद की पहचान पिछड़े जनपदों के रूप में थी लेकिन आज मैनपुरी की पहचान बदली है, आज जनपद में तेजी से विकास कार्य हुये, रोड कनेक्टविटी के माध्यम से जनपद में आवागमन के बेहतर संशाधन मुहैया है, जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी कार्य हुये हैं, शहर से लेकर गांव तक, गांव से लेकर मजरे तक सड़कों का जाल बिछा साथ ही हर घर तक विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी, आज मैनपुरी जनपद की पहचान विकसित जनपदों में हो रही है। उन्होने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व भोगांव या कुरावली से दिल्ली जाते थे तो सड़के खस्ताहाल थीं, 08-09 घंटे दिल्ली जाने के लगते थे, आज जनपद की सड़कें एक्सप्रेस-वे की तरह नजर आती हैं। उन्होने कहा कि आज एक और नई उपलब्धि जनपद को मिल रही है, जिसमें चारों विधान सभाओं को जोडने का कार्य होने वाला है, उ.प्र. में केवल 05 बाईपास स्वीकृत हुये है, उनमें से एक जनपद मैनपुरी को मिला है, जिसकी लागत साढ़े सात सौ करोड़ से भी अधिक है, इस बाईपास के निर्माण से जनपद का सर्वागीण विकास होगा और इस जनपद को नई पहचान मिलेगी।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि केंद्र में गड़करी की और प्रदेश में पर्यटन विभाग की सबसे ज्यादा चर्चाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक भी विधानसभा ऐसी नहीं, जहां पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास के लिए करोड़ों रु. की योजनाएं स्वीकृत न की हो, प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा पर्यटन विकास के लिए धनराशि अवमुक्त कर वहां के सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक, धार्मिक महत्व के स्थलों का सौंदर्यीकरण, विकास का कार्य कराया। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने का संकल्प लें, देश के प्रधानमंत्री ने आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत को विश्वगुरु के साथ विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, इस संकल्प को जो जिस पद पर बैठा है चाहे वह गांव का किसान हो, मजदूर हो, नौकरशाही हो, राजनेता हो, हर व्यक्ति यदि ईमानदारी के साथ अपने कर्तर्व्यों, दायित्वों को निभाना होगा, राष्ट्र भावना सर्वाेपरि रख ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा तभी भारत वर्ष 2047 तक विश्व गुरु ही नहीं बल्कि विकसित देशों की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति पर खड़ा होगा।

जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने प्रदेश के प्राचीन एवं धार्मिक महत्व के तमाम तीर्थ स्थलों का कायाकल्प पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से कराया, पर्यटन मंत्री के ही निर्देशन में जनपद के प्राचीन, पुरातात्विक महत्व के तमाम मंदिर आज अपनी पुरानी विरासत हासिल कर चुके हैं, मंदिरों के सौंदर्यीकरण से जहां एक और धार्मिक महत्व के स्थलों को भव्यता मिली है वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित हुई है, आज मैनपुरी नगर के प्रत्येक चौराहे पर किसी न किसी महापुरुष की मूर्तियां स्थापित कराकर चौराहों का सौंदर्यीकरण, कायाकल्प भी कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी तमाम सरकारंे रहीं, लेकिन किसी ने भी अपनी प्राचीन धरोहर के संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया, पूर्ववर्ती सरकारों ने जो भी विकास कार्य कराये वह एक क्षेत्र तक सीमित थे लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश-प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है, आज विकास के साथ-साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है, आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवदत्त भदोरिया, ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेष चौहान ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल यादव, भल्लू चौहान, विशाल बाल्मिकी, प्रदीप सिंह चौहान राज, करन पाल सिंह चौहान, हेमराज सिंह भदोरिया, भूपेंद्र यादव, उदय चौहान, प्रेमचंद पांडेय, अमित गुप्ता, धीरू राठौर, पंकज भदौरिया, उमेश चौहान, मंजूषा चौहान, अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अजय पाल सिंह ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129