ऑल सेंट्स स्कूल में सुरक्षित आहार स्वस्थ का आधार कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिता

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहाँपुर 

स्कूल के छात्रों ने रखे अपने अपने विचार

शाहजहांपुर।ऑल सेंट्स स्कूल में शनिवार को सुरक्षित आहार , स्वस्थ का आधार कार्यक्रम के तहत बच्चो में प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में स्कूली बच्चो ने अपने विचार रखे । बच्चो के बीच प्रतियोगिता कराई गई । भाषण प्रतियोगिता में इशबा नाज़ को प्रथम स्थान , शिवांश को द्वितीय स्थान , सिद्धि मिश्रा को तृतीय स्थान , प्राप्त हुआ । वाद विवाद प्रतियोगिता में इश्बा नाज़ प्रथम , फलक नाज़ द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । इसी प्रकार स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में अपेक्षा को प्रथम स्थान , कृतिका द्वितीय को स्थान , क्राशिव गुप्ता को तृतीय स्थान , पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अब्दुल वकील को प्रथम स्थान , वैदेही द्वितीय को स्थान , वीर राठौर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । आयोजकों ने सभी प्रतियोगितो में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रत्येक बच्चों को क्रमश , एक हजार , आठ सौ , व सात सौ रुपए नकद पुरस्कार दिए गए । निर्णायक में चंद्र शेखर मिश्र सहायक आयुक्त (खाद्य ) शाहजहांपुर , रवि शर्मा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाहजहांपुर शामिल रहे । चंद्र शेखर मिश्र सहायक आयुक्त (खाद्य) ने कहा ईट राइट अभियान देश की खाद्य प्रणाली को सुरक्षित और स्वस्थ खाने की आदतों में बदलने के लिए एक बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही ।

रवि शर्मा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा ईट राइट इंडिया के तीन महत्वपूर्ण स्थम है । ईट हेल्थी , ईट सेफ, व ईट सस्टेंबल। ईट राइट इंडिया का 2050 का विजन सभी के लिए सुरक्षित स्वस्थ और टिकाऊ भोजन की संस्कृति के बारे में है ।

स्कूल डायरेक्टर व व्यापार मंडल अध्यक्ष सचिन बाथम ने बच्चो को बताया कि जंक फूड से दूर रहे। बहुत सारी बीमारियां इसी कारण होती है। और हेल्थी फ़ूड खाए। हरी सब्जियां, पनीर , फ्रूट्स और घर का ही खाना खाए।

प्रधानाचार्या साक्षी रस्तोगी ने कहा ईट राइट इंडिया देश के सभी नागरिकों के लिए निवारक और प्रोत्साहक स्वस्थ देखभाल पर ध्यान देने के साथ राष्ट्रीय स्वस्थ नीति 2017 से जुड़ा हुआ है। ये भारत सरकार का बहुत अच्छा कदम का जागरूकता के लिए इसमें आयुष्मान भारत , पोषण अभियान, एनीमिया मुक्त भारत ,जैसे अभियान हो रहे है । बच्चो फ़ूड की वजह से बहुत सारी बीमारियां फैल रही है। आप लोग खुद भी हेल्थी फ़ूड खायेंगे और अपने पैरेंट्स को भी बताएंगे।

इस मौके पर ऑल सेंट्स स्कूल कॉर्डिनेटर तस्कीन शगुफ्ता , कॉर्डिनेटर नेहा सिद्दीकी व अन्य शिक्षिकाएं , रूबी, फोजिया, जोया, पूजा, गुलशन, शुभा, सायमा,अंकुर , अजीम, प्रियंका, मेघा, अल्फिया , फरीन, समन, दीपिका आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129