रमजान के पवित्र महीने की अंतिम जुम्मे अलविदा की नवाज बरनाहल जामा मस्जिद में अदा की गई।

पुष्पराज चौहान,जिला क्राइम रिपोर्टर मैनपुरी।

 

(मैनपुरी)।जनपद के कस्बा बरनाहल, दिहुली की मस्जिदों में रमजान की पवित्र महीने की अंतिम जुमे अलविदा की नवाज अदा की गई जुम्मे अलविदा की नमाज में बरनाहल क्षेत्र के दूर दराज के इलाके से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरनाहल जामा मस्जिद पर आकर बड़े उमंग और हर्ष उल्लास के साथ जुम्मे अलविदा की नमाज अदा की उपस्थित नवाजियों को रमजान के पवित्र महीने की जानकारी देते हुए। जमा मस्जिद के इमाम मोहम्मद शरीफ ने बताया कि इस रमजान की पवित्र महीने में अल्लाह रहमत और बरकत की वर्षा करता है। जो लोग जम के रोजा रखते हैं । उन लोगों को पवित्र होकर के नवाज को अदा करना चाहिए और शाम को समय से रोज अख्तर करें। इस तरह करने से अल्लाह उनके किए गए लाखों गुनाहों को बक्श देता है। बहुत नेक कर्म करने वालों को ही रमजान का महीना प्राप्त होता है । सभी मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में बैर भेदभावना भूल करके अल्लाह की इबादत करें और सोमवार को ईद ग्राम डाले नगर की दरगाह में नवाज अदा की जाएगी । सभी भाइयों से अपील करता हूं के समय से पहुंचकर के अल्लाह की इबादत में शरीफ हो सभी भाई इस रमजान के महीने में रोजा रख करके आगे भविष्य के लिए कोई गलत काम न करें। गरीब वेसाहरा और दिन दुखी लोगों की मदद करें । ऐसा करने से अल्लाह खुश होकर के उन लोगों पर अपनी रहमत की वर्षा करते हैं । रमजान के अंतिम अलविदा जुमे की नमाज में बड़े बूढ़े नौजवान और बच्चों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। नवाज अदा करते हुए सभी भाइयों ने अल्लाह से अमन चैन बनाए रखने के लिए इबादत की उन्होंने दुआ की के किसी को कोई कष्ट ना हो। भूल बस हुए गुनाहों को अल्लाह माफ कर दे और हम सब लोगों को नेक रास्ते पर चलने के लिए शक्ति प्रदान करें । जुम्मे अलविदा की नमाज थाना प्रभारी संतोष कुमार मय पुलिस बल के साथ उपस्थिति रहे। नवाज बड़े शांत प्रिया माहौल में अदा की गई कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।

नवाज की अंतिम समय तक थाना पुलिस मौजूद रही

अंतिम जुम्मे अलविदा की नवाज अदा करने वालों में जामा मस्जिद मोहम्मद शरीफ इमाम, मोहम्मद शरीफ खान अनीस, अली नूर आलम( तेहलका टेलर), कमालुद्दीन जमालुद्दीन ,शाहबाज खान, अरबाज खान, सनी यूनुस खान ,आलम अफजल खान, नेहाल भाई साहिल मकसूद अली, संजू असलम शहनाज, कासिम अजय आलम गुल मोहम्मद यूनुस खान आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129